सपा सांसद ने बताया बच्चों को कुदरत की देन

-संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं डॉ शफीकुर्रहमान बर्क
-बोलेः बच्चे पैदा करने में रुकावट डालने का हक किसी को नहीं

एसजेटी ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण पर जोर देने की कवायद के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ सफीकुर्ररहमान बर्क ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘बच्चे कुदरत की देन हैं, उसमें रूकावट डालने का हक किसी को नहीं है। बर्क यूपी के संभल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। बता दें कि यूपी सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानूनी मसौदा बना रही है।

यह भी पढ़ेंः- जम्मू-कश्मीरः विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के बाद ही मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा

डा. बर्क ने कहा कि हो सकता है आबादी के बढ़ते बोझ को लेकर सरकार दो बच्चों का कानून बनाने की बात कर रही हो, लेकिन यह बात समझना बेहद जरूरी है कि कितने बच्चे पैदा होंगे यह कुदरत का निजाम है। अल्लाह ने सब इंसानों को पैदा किया है और उनकी मौत-जिंदगी भी उसके ही हाथ में है। निजी तौर पर इसमें रुकावट डालने का किसी को कोई अधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ेंः- कोई ‘महबूबा’ ऐसी तो नहीं होती!

धर्मातंरण के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस और एटीएस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव नजदीक आ रहा है। चुनाव के लिए भाजपा जो पॉलिसी बनाती है उससे सब वाकिफ हैं। भाजपा हिंदू-मुसलमान को लड़ाने की बात पैदा करती है। अब भी चुनाव से पहले वह ऐसा ही माहौल बनाने की तैयारी में है।
शफीकुर्ररहमान ने आगे कहा कि भाजपा को लगता है कि ऐसा करने से उसे ज्यादा वोट मिलेंगे। मगर इस बार यह हथकंडा भाजपा के लिए नुकसानदायक साबित होगा। साफ नजर आ रहा है कि समाजवादी पार्टी किस तेजी के साथ उभार लेकर आगे बढ़़ रही है। तमाम पार्टियों के लोग सपा में शामिल हो रहे हैं।