-केंद्र का कश्मीरी नेताओं को संदेशः सियासत करनी है तो सहयोग करें!
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 24 जून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीरी नेताओं को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के बाद जल्दी ही चुनाव कराये जाएंगे। इसके साथ ही यह संदेश भी दिया गया है कि यदि उन्हें सियासत करनी है तो केंद्र सरकार की कार्रवाई में सहयोग करें। प्रधानमंत्री ने आग्रह किया कि कश्मीरी नेता पूरी प्रक्रिया में भागीदारी करें। मोदी सरकार द्वारा कश्मीर के मुद्दे पर बुलाई गई बैठक में कश्मीर के 8 दलों के 14 नेता शामिल हुए।
यह भी पढ़ेंः- कोई ‘महबूबा’ ऐसी तो नहीं होती!
दरअसल चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पर काम करना शुरू कर दिया है। आयोग ने 24 जून को ही राज्य के सभी 20 उपायुक्तों के साथ बैठक की। इसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों के पुनर्गठन पर चर्चा की गई। बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के लिए रिटायर्ड जस्टिस रंजन प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी को अपनी रिपोर्ट मार्च 2022 तक देनी है। राज्य की वर्तमान स्थिति के मुताबिक यहां 7 नई सीटें बढ़ेंगी।
यह भी पढ़ेंः- 500 से बढ़ाकर 25 हजार रूपये होगी रेस्टोंट्स की लाइसेंस फीस
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि परिसीमन के पश्चात तुरंत चुनाव कराए जाएंगे। पीएम मोदी के साथ बैठक में फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और अन्य लोगों ने राज्य में जल्द चुनाव कराने की मांग की है। वहीं फारूख ने कहा कि धारा 370 पर कोर्ट में लड़ेंगे। उमर ने कहा कि राज्य में परिसीमन की कोई जरूरत नहीं है। वहीं महबूबा ने फिर से कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान से बात करने की मांग की है।