शनि, बुध और शुक्र का गोचर… जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा आपकी राशि का हाल?

-शनि देव मकर राशि में चल रहे वक्री चाल
-बुध और शुक्र करेंगे मिथुन राशि में गोचर
ज्योतिषी शिवम गोयल

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
ग्रहों के गोचर के लिहाज से इस सप्ताह में मिथुन राशि में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। बुधवार 26 मई 2021 को बुध वृषभ राशि में से निकल कर मिथुन राशि में गोचर करने जा रहा है, वहीं 28 मई 2021 शुक्रवार को शुक्र देव वृषभ राशि की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं। मंगल पहले ही मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं। जबकि शनि देव पहले ही अपनी स्वयं की राशि मकर में रविवार 23 मई 2021 से वक्री हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में विभिन्न राशियों के जातकों के जीवन में अलग अलग प्रभाव पड़ेंगे।

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली में 31 मई से शुरू होगा अनलॉक… एक सप्ताह के लिए बढ़ा लॉकडाउन

दूसरी ओर मई महीने के इस अंतिम सप्ताह में चंद्रमा 24 मई से 25 मई 2021 तक सिंह राशि में, 26 मई से 28 मई 2021 तक कन्या राशि में और 29 मई से 30 मई 2021 तक तुला राशि में गोचर करेंगे। वृषभ राशि में फिलहाल चार ग्रहों की युति हो रही है, लेकिन बुध और शुक्र के मिथुन में पहुंचने के बाद मिथुन राशि में तीन ग्रहों की युति हो जायेगी। ऐसे में विभिन्न राशियों पर अलग अलग असर होगा।

24 मई से 30 मई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल
मेषः सप्ताह की शुरुआत में आप सामाजिक कल्याण के कायों में सक्रिय रुप से भागीदार रहेंगे। आप अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों में पसंदीदा व्यक्ति के रुप में उभरेंगे। आपको अपना उत्साह उच्च रखना होगा। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी मंगल मिथुन में गोचर कर रहा होगा। इस साथ ही 27 और 28 मई को बुध और शुक्र भी मंगल के साथ मिथुन में गोचर करेंगे जो की आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस समय आपका व्यापार तो अच्छा चलेगा साथ में आप अपने निकट के व्यक्तियों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हालांकि आपका स्वास्थ्य और आत्मविश्वास सप्ताह भर बरकरार रहेगा, सिर्फ सप्ताह के मध्य की अवधि में कुछ समय के लिए मानसिक तनाव आपके कष्ट का कारण बनेगा। क्यूँकि अशुभ ग्रहों की नज़र आपकी राशि पर होगी। इस बात के मामूली संकेत मिल रहे हैं कि आपकी प्रगति के रास्ते में कुछ अवांछित बाधाएं आ सकती हैं। आपको अपनी माता की सेहत का खास ख्याल रखना होगा। सप्ताहांत का समय आपकी शिक्षा, संतान और सट्टा गतिविधियों के लिए लाभकारी प्रतीत हो रहा है। शेयरों में निवेश करने के लिए सही समय है। अगर परिजनों, प्रिय मित्र और बच्चों के साथ संबंधों को लेकर किसी प्रकार का कोई तनाव है तो ऐसे मुद्दों को सुलझाने के लिए यह उपयुक्त समय है। नौकरी वालों के लिए ये समय बहुत अच्छा रहेगा। लव लाइफ़ वालों के लिए भी अच्छा रहेगा। शनिवार थोड़ा बच कर चले और मंगलवार और बुधवार आपके लिए बहुत उत्तम रहेंगे।
उपायः पक्षियों के लिए अपने घर के बाहर पानी रखे।

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली में आज से 18 से 44 वालों का वैक्सीनेशन बंद

वृषः सप्ताह की शुरुआत में आपको कोई अच्छी खबर मिलने से आपके पारिवारिक तनाव का अंत होगा। धन प्रवाह में सुधार होने से वित्तीय स्थिति बेहतर होगी। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र वृष में बुध और सूर्य के साथ गोचर कर रहा होगा। वाहन या गहने खरीदने की योजनाएं बना सकते हैं। सप्ताह के मध्य में आपका विश्वास सार्वजनिक, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ रिश्ते अच्छे करेगा। छोटे भई-बहनों के साथ आपके संबंधों में सुधार होगा। परिवारजनों का निरंतर सहयोग आपको जन कल्याण के कार्य करने के अवसर देगा। सप्ताहांत अवधि में आपको कुछ थकान, मानसिक चिंता का अनुभव हो सकता है। हालांकि परिवार और विशेष रूप से मां का समर्थन आपके आत्मविश्वास को बरकरार रखने में सहयोग करेगा। इस समय आपको वाहनों की मरम्मत करने की जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा आपको अपने सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित रखना होगा। घर की साफ-सर्फाइ का ख्याल रखना होगा। घर में खाद्य सामग्रियों के भंडार के स्थान की साफ-सर्फाइ के बारे में सतर्क रहना होगा। नौकरी वालों के लिए ये सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। पिछले कुछ समय से नौकरी वालों को अपने नौकरी में, घर में या अन्य किसी भी काम में जो भी अर्चन आ रही थी वो सब अर्चन अब ख़त्म हो जाएगी। आपके घर में भी ख़ुशी का वातावरण रहेगा। लव लाइफ़ के लिए समय बहुत अच्छा है। सोमवार और बुधवार आपके लिए बहुत अच्छे है। शनिवार थोड़ा बच कर चले।
उपायः दही का दान करें और पानी पिलाएं।

यह भी पढ़ेंः- वृष राशि में 4 ग्रहों का सफर… राहु की बुरी नजर…5 राशियों पर!

मिथुनः सप्ताह के आरंभिक काल में आपमें सुस्ती, शारीरिक कमजोरी, आत्मविश्वास और ऊर्जा की कमी रहने का संकेत दे रही है। आपको तनाव, थकावट और निराशा की स्थिति से बाहर आने के लिए प्रयास करना होगा। क्यूँकि आपका राशि स्वामी बुध अभी वृष राशि में सूर्य और शुक्र के साथ गोचर कर रहा होगा लेकिन 27 को ये मिथुन राशि में मंगल के साथ गोचर करेंगे। और अशुभ ग्रहों की नज़र भी आपकी राशि के ऊपर है। कार्यक्षेत्र में आपकी सफलता आपकी कार्यकुशलता को फिर से बेहतर करेगी परन्तु आपका आत्मविश्वास औसत स्तर का रहेगा। सप्ताह के मध्य में परिवार का सामंजस्य बने रहने से आपमें आत्मविश्वास की वापसी होगी। आप जीवन में शांति का आनंद लेंगे। आपके लिए धन की कमी और परिवार में सामंजस्य की कमी से संबंधित मुद्दों का समाधान करना मुश्किल होगा। सप्ताह के शेष दिनों में आप अच्छे मित्रों, भाई -बहनों और रिश्तेदारों के साथ सुखद जीवन का आनंद लेंगे। आपके पारिवारिक माहौल में भी सुधार होगा और आप सभी सामाजिक समारोहों में भाग लेंगे। नौकरी वाले लोगों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा। आपकी आमदनी अच्छी होगी लेकिन आपको अपने ग़ुस्से को नियंत्रण में रख कर चलना होगा। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। इस सप्ताह आपको कोई ख़ुशी का समाचार भी सुनने को मिल सकता है। लव लाइफ़ वाले थोड़ा सम्भाल कर चले। बुधवार और शुक्रवार आपके लिए बहुत अच्छे रहेंगे, शनिवार थोड़ा सम्भाल कर चले।
उपायः गऊ माता को चारे का दान करें।

यह भी पढ़ेंः- गणतंत्र दिवस पर हिंसा फैलाने की पहले से थी तैयारी

कर्कः सप्ताह के शुरु का समय महत्वपूर्ण कायों को शुरु करने के लिए अनुकूल नहीं है। इसके अतिरिक्त यह समय नए कार्य शुरु करने के लिए भी अनुकूल नहीं है। आपके खर्च नियंत्रण से बाहर जा सकते हैं। कुछ यात्राएं थकाने वाली और आपकी सेहत और धन की हानि का कारण बन सकती है। क्यूँकि आपका राशि स्वामी चंद्रमा 24-25 को सिंह, 26-27-28 को कन्या और 29-30 को तुला में गोचर करेगा। ये आपके लिए ज़्यादा अच्छा नहीं है क्यूँकि अशुभ ग्रहों की नज़र आपकी राशि पर रहेगी। इसके कारण आपके मूड और सम्भव में बदलाव की स्थिति बन सकती है। आप परेशान होने से बचें, महत्वपूर्ण कायों को स्थगित करें, कायों को धैर्य और आत्मविश्वास के साथ करने की कोशिश करें। सप्ताह का मध्य भाग आपके लिए कुछ शुभ रहेगा। इस अवधि में आप अपनी सारी ऊर्जा व ध्यान केंद्रित कर आय वृद्धि और आय के नये साधन प्राप्त करेंगे। इस समय आप आय के संसाधनों को बहुगुणित करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। यह सप्ताह धन आगमन की वृद्धि के लिए विशेष रहेगा। सप्ताह का अंतिम भाग वित्तीय लाभों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा। परिवार में समृद्धि और बचत में वृद्धि होगी। पर्याप्त वित्तीय लाभ होने से आपके परिवार के सभी सदस्य खुश रहेंगे और घर में सब लोग खुश होंगे। परिवार के सभी सदस्यों की जरुरतें पूरी होंगी और धन का अभाव होने के कारण कोई इच्छा अधूरी नहीं रहेगी। सोमवार और मंगलवार आपके लिए बहुत शुभ रहेंगे और गुरुवार थोड़ा बच कर चले।
उपायः मंदिर में मिसरी या दूध का धन करे।

यह भी पढ़ेंः- सावधानः ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक है व्हाइट फंगस!

सिंहः सप्ताह के शुरु में आपके शानदार प्रदर्शन की वजह से अचानक से आपके धन और आय में बढ़ोत्तरी होगी। भई-बहनों और जीवनसाथी का सहयोग, सलाह, समर्थन आपके धन के प्रवाह में वृद्धि करेगा और आपको अतिरिक्त लाभ हो सकता है। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी सूर्य वृष राशि में बुध और शुक्र के साथ गोचर कर रहा होगा। सप्ताह के मध्य के दिन आपके बच्चों के स्वास्थ्य और मन की स्थिति के लिए शुभ नहीं हैं। आप अपने जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। कायों को समयावधि में पूरा करने करना आपके लिए कठिन होगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी छवि खोने का डर रहेगा। सप्ताह के शेष दिनों में आप अपनी सेहत, शोध कार्य, प्रशासनिक कौशल और मानसिक शक्ति बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठायेंगे। आप लॉटरी टिकट, जुआ और जोखिमपूर्ण क्षेत्रों से धन कमाने की योजना बनायेंगे। स्वास्थ्य को बनाए रखने में जीवनसाथी की मदद मिलेगी। यद्यपि आप बहुत ज्यादा ध्यान केंद्रित कर, सुनियोजित तरीके से कार्य करेंगे फिर भी आपके कायों के मध्य बाधाएं आयेंगी। आपको गुरुवार को बहुत ही सावधानी के साथ चलना होगा और सोमवार और मंगलवार आपके लिए शुभ रहेगा।
उपायः ग़रीबों को चने का दान करें।

यह भी पढ़ेंः- 98 फीसदी भारतीयों पर कोरोना खतरा बरकरार

कन्याः सप्ताह की शुरुआत में वरिष्ठ अधिकारियों का छुपा हुआ सहयोग प्राप्त होगा। यह आपको पेशेवर मोर्चे पर आगे रखेगा। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी बुध वृष राशि में सूर्य और शुक्र के साथ गोचर कर रहा होगा। प्रबंधकीय विषयों के जटिल मुद्दों से निपटने में आपको विशेष मान्यता मिलेगी। सरकारी और प्राधिकरण क्षेत्रों में यह आपको सम्मान देगा। लेकिन कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से आपको जलन हो सकती है और उनमें आपके खिलाफ षडच्यंत्र करने की प्रवृत्ति का विकास हो सकता है। इसलिए अपनी योजनाओं का खुलासा करने से बचें। सप्ताह का मध्य भाग जोखिमपूर्ण क्षेत्रों से धन अर्जित करने के लिए फायदेमंद साबित होगा। इसके साथ ही पैसे, लॉटरी और जुआ आदि में निवेश भी आपके लिए लाभकारी रहेगा। सप्ताह के शेष दिनों में कुछ विदेशी कनेक्शन, जज की समस्याएं, मन की अशांति, वित्तीय घाटे और मानसिक तनाव होने के संकेत मिल रहे हैं। नए कायों को शुरु करने से बचें। इस समय आपका स्वास्थ्य एक दम ठीक रहेगा। लव लाइफ़ के लिए ये सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। मंगलवार और बुधवार आपके लिए बहुत अच्छे रहेंगे और शुक्रवार थोड़ा बच कर चले।
उपायः गऊ माता को रोटी खिलाएं और साथ में गायत्री मंत्र का जाप करे।

यह भी पढ़ेंः- 23 मई से शनि की वक्री चाल… जानें किस पर होगी टेढ़ी नजर?

तुलाः यह सप्ताह आपकी सेहत और कायों की उपलब्धियों के लिए इससे पूर्व के सप्ताह की तुलना में बेहतर होगा। सप्ताह के शुरुआत के दिन सकारात्मक बने हुए हैं। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र सूर्य और बुध के साथ वृष राशि में गोचर कर रहा होगा। यह आपके माता-पिता, दोस्तों की सलाह और ससुराल पक्ष के लिए उपयोगी साबित होगा। स्वयं को तरोताजा करने के लिए आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। इसके साथ ही आपके आत्मविश्वास की कमी भी दूर होगी। सप्ताह के मध्य की अवधि आपके आत्मविश्वास और कार्यों की प्रगति के पक्ष से सही रहेगी। आप भी इससे संतुष्ट रहेंगे। आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों, सरकारी क्षेत्रों के अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। पेशेवर जीवन में इससे आपकी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी। सप्ताह के शेष दिन स्वास्थ्य और आय के प्रवाह के लिए शुभ रहेंगे।भई-बहन, जीजा का समर्थन अचानक से भाग्य का सहयोग आपके पक्ष में ला सकता है। मंगलवार और गुरुवार आपके लिए उत्तम रहेगा और शनिवार थोड़ा बच कर चले।
उपायः ग़रीबों को मीठे पानी का दान करें।

यह भी पढ़ेंः- जानें बद्रीनाथ धाम की पूरी कहानी… कैसे शिवभूमि बनी बद्रीविशाल का धाम?

वृश्चिकः सप्ताह आरम्भ में कुछ मूड संबंधित समस्याएं रहेंगी और जोखिमपूर्ण क्षेत्र, लॉटरी और जुआ या कुछ अन्य अप्रत्याशित स्रोत से अचानक वित्तीय लाभ प्राप्त हो सकते हैं। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी मंगल मिथुन में गोचर कर रहा है। ये लाभ आपके परिवार में आयेंगे। आपको कुछ निराशा और स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता हैं हालांकि धैर्य बनाए रखने से यह स्थिति शीघ्र ही ठीक हो जाएगी। सप्ताह के मध्य में यात्राएं फायदेमंद होकर शुभ रहेंगी। इसके अलावा व्यवसाय से जुड़ी यात्राएं या किसी सामाजिक सभा को संबोधित करने के अवसर बन सकते हैं। भाइयों का समर्थन प्राप्त होने में भाग्य की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। सप्ताह के शेष भाग व्यावसायिक पक्ष से उन्नति के लिए शुभ रहेगा। व्यवसाय / काम में जल्द सुधार की उम्मीद बन रही है। वरिष्ठ अधिकारी अचानक से आपके पक्ष में हो जायेंगे। आप अच्छी किताबें अपने साथ रखें, उनसे अपना ज्ञान बढ़ायें। यह आपके भविष्य के लिए फायदेमंद रहेगा। मंगलवार और बुधवार आपके लिए अच्छे रहेगा और शनिवार जितना हो सके बच कर चले।
उपायः हनुमान चालीसा का पाठ करें।

यह भी पढ़ेंः- क्यों पांडवों ने बनवाया था केदारनाथ मंदिर?… भोलेनाथ बने मुक्तिदाता

धनुः सप्ताह के आरम्भ में आप अपने दांपत्य जीवन में सक्रिय रहेंगे। भाग्य और जीवनसाथी की सलाह आपको अधिक लाभ कमाने में सहयोग करेंगी। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी गुरु कुंभ राशि में गोचर कर रहा होगा। भागीदार भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आप और आपके जीवनसाथी के बीच तालमेल उत्तम रहेगा। यह आपके वैवाहिक जीवन के आनंद को बढ़ायेगा। सप्ताह का मध्य स्वास्थ्य, प्रसन्नता, आत्मविश्वास और कार्यकुशलता के लिए शुभ रहेगा। मूड में बदलाव और खर्च की समस्याएं आपके नियंत्रण से बाहर हो सकती हैं। इससे कायों को पूरा करने में मुश्किलें हो सकती हैं। हालांकि यात्राएं आपको प्रसन्नता देंगी। सप्ताह के शेष दिन भाग्य के सहयोग के पक्ष और धन आगमन के पक्ष से बेहद फायदेमंद रहेंगे। बुजुगों और बड़े व्यक्तियों का सहयोग आपके भाग्योदय में सहयोगी बनेगा। धार्मिक कायों में शामिल होने से भी शुभता बढ़ेगी। इसके साथ ही गुरुओं की सेवा और आशीर्वाद लेने के लिए यह सही समय है। तीर्थयात्राओं पर जाने और सामाजिक कायों से जुड़ी यात्राओं पर आपके खर्च होंगे। बुधवार और गुरुवार आपके लिए उत्तम रहेगा, और शनिवार जितना हो सके बच कर चले।
उपायः मंदिर में हल्दी का दान करें।
मकरः ये सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस समय आपका राशि स्वामी शनि मकर में ही गोचर कर रहा होगा। इस समय आपका व्यापार अच्छा रहेगा साथ में अब साझेदारी वाले कमो में भी आपको अच्छी सफलता मिलना के योग है। इस समय आपका जो भी मनमुटाव चल रहा वो इस समय दूर हो जाएगा। प्रिंटिंग, बुक, कास्मेटिक और तेल के कमो में अच्छी सफलता मिलने के योग है। जिन लोगों की प्रॉपर्टी या कोई काम रुके हुए है तो अब वो काम बन जाएगा और साथ में प्रॉपर्टी भी बिक जाएगी। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। इस समय आपका मन भी ख़ुश रहेगा और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। सरकारी कमो में भी अच्छी सफलता मिलने के योग है। इस समय आपको कोई ख़ुशी का समाचार भी सुनने को मिल सकता है। नौकरी वालों के लिए भी ये समय बहुत अच्छा रहेगा। जिन लोगों की नौकरी पक्की नहीं हुए है उनकी नौकरी अब पक्की हो जाएगी। जिन लोगों का प्रमोशन रुका हुआ है उनका प्रमोशन भी हो जाएगा। लव लाइफ़ वालों के लिए भी समय अच्छा है। सोमवार और बुधवार आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा और शुक्रवार जितना हो सके थोड़ा बच कर चले। बुध के गोचर से नौकरी में पदोन्नति सम्मान सम्मान की वृद्धि होगी केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में सर्विस के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता प्राप्ति के योग हैं।
उपायः शनिवार को काले तिल का दान करे।
कुंभः सप्ताह के शुरुआत की अवधि जोखिमपूर्ण क्षेत्रों में निवेश, शेयर बाजार में निवेश, मनोरंजन, व्यापार, बच्चों के साथ संबंध और प्रेम जीवन के लिए अनुकूल है। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शनि मकर राशि में गोचर कर रहा होगा। बच्चों के भविष्य से संबंधित योजना बनाने के निर्णय इस समय लेना सही रहेगा। छात्र वर्ग का शैक्षिक क्षेत्रों से जुड़े निर्णय लेना इस समय शुभ रहेगा। सप्ताह के मध्य की अवधि आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं रहेगी। संपत्ति से जुड़े कानूनी मुद्दों के कारण आपको कुछ तनाव हो सकता है। सप्ताह का शेष भाग वैवाहिक आनंद, विवाहित जीवन और जो लोग अविवाहित हैं उनके भावी वैवाहिक विकास के लिए अत्यंत शुभ रहेगा। नया व्यवसाय शुरु करने के निर्णय लेने के लिए यही सही समय है। आपका जीवनसाथी आपसे प्रसन्न रहेगा। किसी नये साझेदारी उपक्रम में शामिल होने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। स्वास्थ्य के पक्ष से यह सप्ताह सामान्यतः अच्छा रहेगा। सोमवार और मंगलवार आपके लिए बहुत अच्छे रहेगा। शुक्रवार थोड़ा बच कर चले
उपायः शनिवार को काले तिल का दान करें।
मीनः सप्ताह की शुरुआत में मां के स्वास्थ्य की कमी आपके मिजाज (मूड) में बदलाव कर तनावपूर्ण बना सकती है। आपके वाहनों में कुछ समस्याएं हो सकती हैं। क्यूँकि इस आपका राशि स्वामी गुरु कुंभ राशि में गोचर कर रहा होगा जो आपके से ग़लत गोचर करने ये सप्ताह थोड़ी दिक़्क़तें दे सकता है। इस समय का उपयोग आप अपने घर के रख-रखाव के लिए कर सकते हैं। कुछ घरेलू मुद्दों के कारण आपको मानसिक तनाव हो सकता है। सप्ताह के मध्य का समय आपकी शिक्षा और बच्चों के लिए अनुकूल प्रतीत हो रहा है। मित्रों के मार्गदर्शन से शेयर बाजार और अन्य सट्टा गतिविधियों में निवेश करना आपके लिए शुभ रहेगा। सप्ताह के शेष भाग में संकेत मिल रहे हैं कि विरोधियों से संबंधित समस्याओं का समाधान निकलेगा। इसके अतिरिक्त आप ऋणों के भुगतान से संबंधित र्कोइ ठोस निर्णय लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे। आपको रोगों के प्रति सतर्क रहना होगा। इसके लिए एहतियाती कदम उठाने की सलाह आपको दी जाती है। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। आपके शत्रु आपके लिए समस्याएं पैदा करेंगे तथा व्यर्थ की यात्राएं खर्चों में वृद्धि करेंगी। लव लाइफ़ के लिए ये सप्ताह बहुत अच्छा रहना वाला है। बुधवार और गुरुवार आपके लिए अच्छे रहेगा और शनिवार को जितना हो सके बच कर चले।
उपायः- ग़रीबों को हल्दी का दान करें।

-ज्योतिषी शिवम गोयल
(कुंडली एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ)
मोबाइलः 9413247699
ट्विटरः @AstrologerSS8