-रोड शो निकाल कर किया गया सम्मानित
एक ओर पीएम मोदी विदेशों में भारत का लोहा मनवा रहे हैं। दूसरी ओर देश के एथलीट भी विदेशों में अपना झंडा गाड़कर आरहे हैं। हेमलता जांगिड़ ने कनाडा में आयोजित कॉमनवेल्थ पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर देश का मान बढ़ाया। इस आठवीं कॉमनवेल्थ पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 21 सितंबर के बीच कनाडा में किया गया।
इस मौके पर स्थानीय आरडब्लूए द्वारा जीजी2 वाया लाल मार्केट, एच-3 ब्लॉक तक एक रोड शो का आयोजन किया गया। इसके बाद एच-3 के पार्क में एथलीट हेमलता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी और विकास पुरी सुधार समिति के चेयरमैन विकास त्यागी ने किया। कार्यक्रम में एच-3 ब्लॉक आरडब्लूए के सभी सदस्य, प्रधान संतोष यादव, महासचिव एडवीओ रणवीरवत्स, एच ब्लॉक चेयरमैन अशोक सच्चर, महासचिव विजय हरजाई व भारी संख्या में अन्य लोग शामिल हुए।