दिल्ली-एनसीआर में अभी और बरसेंगे बदरा, छायेंगी काली घटाएं

-मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में जारी किया बारिश का रेड अलर्ट

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 3 सितंबर, 2025।
बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश का मौसम अभी और चलेगा। आने वाले दिनों में बदरा और बरसेंगे व बुधवार की तरह काली घटाऐं छायी रहेंगी। बुधवार सुबह के दिन की शुरुआत में तो मौसम खुला था। लेकिन दोपहर बाद दिल्ली के कई इलाकों में फिर से बारिश शुरू हो गई। बारिश और आसमान में छाए काली घटाओं ने दिल्ली के दिन को रात में तब्दील कर दिया है।
दोपहर बाद मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में दिल्ली में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में दिल्लीवासियों को सावधान रहने की जरूरत हैं। अलर्ट में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई गई है। साथ ही बिजली चमकने और तेज हवा की चेतावनी भी दी गई है।
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी इस चेतावनी में बताया गया कि सेंट्रल दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, शहादरा, साउथ दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली, न्यू दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, गौतम बु्द्ध नगर और गाजियाबाद में कुछ घंटों में तेज बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर पानी भरने के कारण आवागमन में दिक्कत हो रही है। इसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए है। नोएडा सेक्टर 18 के पास भी सड़कों पर जलजमाव हो गया है।
बारिश के साथ बढ़ा यमुना का जल स्तर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश और हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित वासुदेव घाट पर पानी सड़क के किनारे तक पहुंच गया है।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली के कश्मीरी गेट का वासुदेव घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुका है और यमुना का पानी अब आउटर रिंग रोड के करीब पहुंच गया है।