आम लोगों को महंगाई से राहत की तैयारी… GST में भारी कटौती होने वाली

-इन वस्तुओं पर होगा ‘0’ फीसदी टैक्स, देखें लिस्ट

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 03 सितंबर।
केंद्र की मोदी सरकार जल्दी ही लोगों को महंगाई से राहत देने जा रही है। सभी की निगाहें बुधवार को हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग पर टिकी हुई है। ये बैठक 3 से 4 सितंबर को नई दिल्ली में हो रही है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक के दौरान जीएसटी स्लैब और जीएसटी में कटौती को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
47 वस्तुएं हो सकती हैं टैक्स फ्री
सूत्रों कहा कहना है कि 47 आइटम ऐसे हैं, जिनको शून्य प्रतिशत टैक्स के दायरे में लाया जा सकता है। इन वस्तुओं पर आपको टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि इस बात की अभी अधिकृत घोषणा होना बाकी है। सूत्रों का यह भी कहना है कि जरूरी वस्तुएं जैसे पनीर, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती और रोटी जैसी खाद्य वस्तुओं पर कोई टैक्स नहीं लगेगा या फिर 5 फीसदी टैक्स के दायरे में लाया जा सकता है।
ऐसी तरह स्टेशनरी, चिकित्सा उपकरण और दवाइयों पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा या फिर 5 फीसदी टैक्स लिया जा सकता है। वहीं ऐसी वस्तुएं जो हानिकारक है, उन पर जीएसटी बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा पेट्रोलियम और सोने और हीरों जैसी वस्तु पर पहले जैसे ही टैक्स लगेगा। हालांकि सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
टैक्स स्लैब में होगा बदलाव
सूत्रों का कहना है कि 12 फीसदी टैक्स स्लैब वाली 99 फीसदी वस्तुओं को 5 फीसदी वाले टैक्स स्लैब में लाया जा सकता है। 28 फीसदी टैक्स स्लैब में आने वाली वस्तुएं 18 फीसदी टैक्स स्लैब में शामिल हो जाएंगी। इस तरह से ज्यादातर वस्तुओं पर 10 फीसदी तक टैक्स कम हो जाएगा।