AAP ने कूड़ा प्रदर्शनी लगाकर खोली BJP सरकार के सफाई अभियान की पोल

-1 से 31 अगस्त तक चले भाजपा के सफाई अभियान के बावजूद दिल्ली में जगह-जगह लगा कूड़े का अंबारः अंकुश नारंग
-दिल्ली को कूड़े से आजादी दिलाने के लिए भाजपा को जमीन पर उतरना होगा, फोटो खिंचवाने से नहीं चलेगा कामः अंकुश नारंग

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 02 सितंबर 2025।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जगह-जगह जमा कूड़े को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नए अंदाज में विरोध जताया है। मंगलवार को एमसीडी में AAP के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लोगों द्वारा भेजी गई कूड़े की तश्वीरों का बैनर बनाकर एक प्रदर्शनी लगाकर भाजपा के मेगा सफाई अभियान की पोल खोली।
जीबी पंत अस्पताल के पास वार्ड 77 में आयोजित कूड़ा प्रदर्शनी के दौरान अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पहले 1 से 31 अगस्त तक सफाई अभियान चलाया था। जो अब 2 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है। इसके बावजूद दिल्ली में जगह-जगह कूड़े का अंबार पड़ा है। भाजपा वालों को नसीहत है कि अगर दिल्ली को कूड़े से आजादी दिलानी है तो उनको जमीन पर उतरना होगा। सिर्फ फोटो खिंचवाने से दिल्ली साफ नहीं होगी। इस अवसर पर बुराड़ी विधायक संजीव झा, पूर्व विधायक राजेश गुप्ता, एमसीडी सह-प्रभारी प्रवीण कुमार, प्रीति डोगरा और आम आदमी पार्टी के सभी निगम पार्षद मौजूद रहे।
अंकुश नारंग ने कहा कि हमने कूड़ा प्रदर्शनी को चार इंजन की सरकार, कूड़े वाली सरकार’ पंचलाइन दी है। यह दिल्ली की स्थिति है, जिसे कूड़े ने बेहाल कर दिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने मिलकर ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ का अभियान चलाया। भाजपा के लोग सिर्फ उन सड़कों पर जाते हैं, जहां कर्मठ सफाई कर्मचारी पहले ही सफाई कर चुके होते हैं। वहां पर थोड़े से कागज फैलाकर झाड़ू मारने लगते हैं। एक जगह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता गईं, जहाँ बहुत सारा कूड़ा था, लेकिन उन्होंने कूड़े वाली जगह पर सफाई अभियान नहीं चलाया। मेयर के वार्ड और उनकी पूरी विधानसभा में उनके घर के पास ही चारों तरफ कूड़ा-कूड़ा है, लेकिन वे उस कूड़े को नहीं हटा पा रहे हैं। जबकि मेयर विधायक बनने का सपना देख रहे हैं।
अंकुश नारंग ने आगे कहा कि अगर सिर्फ कागजों पर कूड़ के खिलाफ अभियान चलाना है और दिल्ली को कूड़े से आजादी’ सिर्फ कागजों पर दिलाना है, तब तो बहुत बेहतरीन बात है या फिर सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए खड़े हो रहे हैं, तो यह अलग बात है। आज पूरी दिल्ली कूड़े में तब्दील हो चुकी है, हर जगह कूड़ा फैला हुआ है। अगर सचमुच दिल्ली को कूड़े से आजादी दिलवानी है, तो जमीन पर इस स्थित स्थिति को सुधारना होगा। एमसीडी अधिकारियों के साथ बैठकर उनकी जवाबदेही तय करनी होगी और कड़े कदम उठाने होंगे। लेकिन भाजपा और उसकी सरकार के चार इंजन पूरी तरह विफल हैं और दिल्ली कूड़े में तब्दील हो रही है। हर एक सड़क वलनेरेबल पॉइंट्स बन गई है।