-पिछले साल की तुलना में आये इस वर्ष सामने आये ज्यादा मामले
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 01 सितंबर, 2025।
राजधानी दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया तेजी से अपने पैर पसार रहे हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो तीनों ही बीमारियों के मामलों ने पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया है। हालांकि यह मामले वह हैं जो सरकारी रिकार्ड में आ गये हैं, जबकि बहुत से ऐसे मामले भी हाते हैं जो सरकारी रिकार्ड में नहीं आते हैं।
इस वर्ष 30 अगस्त तक मलेरिया के कुल 235 मामले सामने आये हैं। जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 210 रहा था। डेंगू की बात करें तो इस वर्ष यह आंकड़ा 499 तक पहुंच गया है। जबकि पिछले वर्ष इस दौरान डेंगू के 481 मामले सामने आये थे। इसी तरह चिकनगुनिया के अब तक कुल 37 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान कुल 29 मामले ही सामने आये थे।
इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के नेता एवं वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल ने इस मामले में कहा कि यह दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है। जिसकी वजह से राजधानी में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एमसीडी अधिकारियों के दावे झूठे साबित हो रहे हैं कि उन्होंने जलजनित बीमारियों से बचाव के समय रहते समुचित कदम उठाये हैं।


