-मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री आशीष सूद एवं मेयर राजा इकबाल सिंह, नेता सदन प्रवेश वाही व स्टेंडिंग कमेटी चेयरमैन सत्या शर्मा सहित अन्य नेता व अधिकारी हुए शामिल
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 27 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी शासित दिल्ली सरकार एवं दिल्ली नगर निगम ने राजधानी दिल्ली में सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। बुधवार को एमसीडी के नेताओं की एक बैठक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ हुई। इस बैठक में दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद, मेयर राजा इकबाल सिंह, नेता सदन प्रवेश वाही, स्टेंडिंग कमेटी चेयरमैन सत्या शर्मा एवं पार्टी के कई नेताओं के साथ ही निगम आयुक्त अश्विनी कुमार सहित एमसीडी के कई आला अधिकारी शामिल रहे।
नेता सदन प्रवेश वाही ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में एमसीडी से जुड़े कई मुद्दों पर बात हुई है। सफाई अभियान को सफल बनाने के साथ ही कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने पर चर्चा और चार वेस्ट टू एनर्जी प्लांट्स को जल्दी चालू करने पर भी बात हुई है। उन्होंने बताया कि एमसीडी के कामकाज में फंड्स की समस्या आड़े के मामले में भी मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से इस वर्ष एमसीडी को अब तक करीब 3300 करोड़ रूपये प्राप्त हो चुके हैं। यदि आगे फंड्स की कोई समस्या आती है तो मुख्यमंत्री ने मदद का पूरा भरोसा दिलाया है।