-उषा शर्मा ने नई जिम्मेदारी के लिए जताया मेयर राजा इकबाल सिंह और आईवीपी नेता मुकेश गोयल का आभार
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 27 अगस्त, 2025।
दिल्ली नगर निगम (MCD) के कामकाज में नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) की हिस्सेदारी लगातार बढ़ती जा रही है। आईवीपी की निगम पार्षद उषा शर्मा (Usha Sharma) को हरदयाल म्यूनिसिपल लाइब्रेरी (Hardayal Municipal Library) का सचिव (Secretary) बनाया गया है। इस अवसर पर उषा शर्मा ने मेयर राजा इकबाल सिंह से मुलाकात कर उनका आभार जताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता और अपनी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने नई जिम्मेदारी दिलाने के लिए अपनी पार्टी के नेता मुकेश गोयल का भी आभार जताया।
एमसीडी में वरिष्ठ निगम पार्षद एवं आईवीपी के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि हमारे दल के सभी निगम पार्षद अपने मन-वचन और कर्म से दिल्ली वालों की सेवा में कार्यरत हैं। हमारी पार्टी को इससे पहले एमसीडी की दो कमेटियों में पदाधिकारी बनने का मौका मिला है और अब हमारी एक और निगम पार्षदा को यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है।
उन्होंने आगे कहा कि उषा शर्मा अनुभवी निगम पार्षद हैं और वह हरदयाल म्यूनिसिपल लाइब्रेरी की जिम्मेदारी को बखूबी संभाल सकेंगी। वह सदर बाजार वार्ड संख्या 72 से दूसरी बार निगम पार्षद बनी हैं। इससे पहले भी वह हरदयाल म्यूनिसिपल लाइब्रेरी की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं और सिटी-एसपी जोन की डिप्टी चेयरमैन भी रह चुकी हैं।