बीजेपी पार्षदों ने प्रवेश वाही के नेतृत्व में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पदों के लिए किया नामांकन

-2 वैधानिक, 12 विशेष एवं 11 तदर्थ समितियों के लिए होना है 6 व 7 अगस्त को चुनाव
-बीजेपी के पास 118, आईवीपी के पास 16 एवं आप के पास हैं 99 सदस्यों की संख्या

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 31 जुलाई।
दिल्ली नगर निगम की 2 वैधानिक, 12 विशेष एवं 11 तदर्थ समितियों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पदों के लिए गुरूवार को निगम के नेता सदन प्रवेश वाही ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने पार्षदों के नामांकन पत्र सिविक सेंटर स्थित निगम सचिव कार्यालय में दाखिल कराये।
इस अवसर पर दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह, उप महापौर जय भगवान यादव एवं स्थाई समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा, अन्य वरिष्ठ नेतागण एवं नामांकन भर रहे सदस्य उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि हर वर्ष निगम समितियों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव होते हैं किंतु पिछले ढाई वर्ष से आम आदमी पार्टी निहित सरकार के समय से स्थाई समिति तक का निर्माण नहीं हो पाया। अब भाजपा के शासनकाल में स्थाई समिति का निर्माण हुआ है और अन्य कमेटी के बनने का रास्ता भी साफ हुआ है ।
प्रवेश वाही ने बताया कि आम आदमी पार्टी भी इन चुनाव में भाग ले रही है। इन समितियों के लिए 118 सदस्य भाजपा के हैं और 16 सदस्य आईवीपी पार्टी एवं आम आदमी पार्टी के 99 सदस्य हैं। इस प्रकार 134 सदस्य भाजपा के हैं और बहुमत भी भाजपा के पास है। इसी क्रम में दिल्ली नगर निगम की वैधानिक समितियों, विशेष और तदर्थ समितियों के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव 6-7 अगस्त, 2025 को संपन्न होंगे।