-सोमवार को की थी मेयर एवं स्थायी समिति अध्यक्ष से मुलाकातः मुकेश गोयल
नई दिल्लीः 08 जुलाई, 2025।
इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (आईवीपी) की मांग पर दिल्ली के मेयर एवं दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति अध्यक्ष ने सेंट्रल जोन में बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए हरी झंडी दे दी है। आईवीपी के नेता एवं वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल एवं हेमचंद गोयल ने बताया कि उन्होंने सोमवार को मेयर राजा इकबाल सिंह एवं स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा से मिलकर सेंट्रल जोन में सफाई व्यवस्था का कार्य तुरंत किसी ऐजेंसी को दिये जाने की मांग की थी। तत्पश्चात उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाकर सेंट्रल जोन में लगातार बिगड़ती जा रही सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए जरूरी आदेश जारी कर दिये हैं।
गौरतलब है कि आईवीपी के निगम पार्षद हेमचंद गोयल ने बीते शुक्रवार को संपन्न हुई सेंट्रल जोन की बैठक में भी लगातार ध्वस्त होती जा रही सफाई व्यवस्था के मुद्दे को जोर शोर से उठाया था। दोनों नेताओं ने कहा कि सेंट्रल जोन में ठप हुई सफाई व्यवस्था और कांट्रेक्ट रद्द होने के लिए पूर्व में निगम की सत्ता में रही आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है। यदि समय रहते इस पर ध्यान दिया जाता तो आम लोगों को परेशानी नहीं होती।