-करणी सेना के नेताओं ने टप्पल जाकर पीड़ितों से की मुलाकात
– करणी सेना के नेताओं ने की कानून में सुधार की मांग
टीम एटूजैड/ अलीगढ़
अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के मामले को लेकर देष भर में उबाल है। करणी सेना ने इस मामले में दोषियों को तुरंत फांसी पर लटकाए जाने की मांग की है। करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने टप्पल जाकर पीड़ितों से मुलाकात की। करणी सेना अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने कहा कि दोषियों को तुरंत फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो करणी सेना बलात्कारियों को फांसी देना जानती है, उन्होंने अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानून में सुधार की भी मांग की।
जानें पूरा मामलाः
अलीगढ़ के टप्पल कस्बे में एक गरीब परिवार की ढाई साल की बच्ची 30 मई को उस वक्त गायब हो गई जब वो घर के बाहर खेल रही थी। पुलिस ने पहले टालमटोल के बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया और बच्ची की तलाश शुरु कर दी। इस बीच 2 जून को मासूम की लाश कूड़े के ढेर में मिली। कुत्ते उसकी लाश को नोच रहे थे। बच्ची का सीधा हाथ शरीर से अलग हो चुका था। बता दें कि बच्ची के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं।
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपियों जाहिद (27) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे चार जून को गिरफ्तार कर लिया था। जाहिद की पत्नी शगुफ्ता (32) और भाई मेहंदी हसन को आठ जून को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पुलिस ने असलम (43) को चार जून को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ 2014 और 2017 में पॉक्सो अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। वह उत्तर प्रदेश सरकार के गुंडा अधिनियम के तहत आरोपों का भी सामना कर रहा है।