DTC को मिलीं 400 बसें… केंद्र की मदद से दिल्ली वाले करेंगे बसों में सफर

-केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में दिखाई हरी झंडी

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 2 मई।
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के बेड़े में 400 नई इलेक्ट्रिक बसें (Electric Buses) शामिल हो गई हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) की मौजूदगी में शुक्रवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) द्वारा इन बसों को हरी झंडी दिखाई गई। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष (Delhi BJP State President) ने डीटीसी के बेड़े में इन 400 बसों को जोड़ कर जनता की सेवा में समर्पित करने का स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली को केन्द्र सरकार से “फेम“ योजना के अंतर्गत मिली 1700 इलैक्ट्रिक बसों के बाद “देवी“ योजना में मिली यह 400 बसें केन्द्र सरकार का दिल्ली वालों का दूसरा बड़ा तोहफा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दस साल तक डीटीसी के बस बेड़े में एक भी बस नहीं जोड़ी, नतीजा डीटीसी की सभी बसें अपना कानूनी फिटनेस जीवन पूरा ही नहीं उससे भी दो साल अधिक हो चुकी हैं और ईमानदारी से कहें तो इनमें लोगों को यात्रा करवाना एक मजबूरी है।
रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार एक लक्ष्य लेकर काम कर रही है और हम 2026 के अंत तक दिल्ली वालों को आवश्यकतानुसार 11000 बसों का सार्वजनिक परिवहन बेड़ा देने के लिए प्रयासरत हैं।