मामी के प्यार में मामा का मर्डर… भांजे का कबूलनामा

-मामी ने मामा का मर्डर कराने के लिए दिया था सोने की अंगूठी का गिफ्ट

एसएस ब्यूरो/ बिजनौरः 01 मई।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है। मामी के प्यार में मामा फारुख की हत्या करने वाले भांजे मेहरबान ने कत्ल का कबूलनामा करते हुए कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। फारुख का शव किरतपुर थानाक्षेत्र के रामपुर आशा गांव के जंगलों से सोमवार को बरामद हुआ था। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। इय मसमले में मृतक की पत्नी अमरीन और आरोपी भांजे के साथी उमर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एएसपी संजीव बाजपेयी ने बताया कि फारुख की पत्नी के अपने भांजे के साथ अवैध संबंध थे। उसकी हत्या की साजिश मामी-भांजे ने मिलकर रची थी। बाजपेयी ने बताया कि दो लोग फारुख को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जंगल लाए थे और उसकी हत्या करने के बाद वहां से भाग गए थे। मृतक के भाई नईम ने भांजे मेहरबान और उसके साथी उमर के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई थी।
आरोपी मेहरबान ने पुलिस के सामने अपने कबूलनामे में बताया कि मामी अमरीन से मेरे मामा फारुख की शादी 7 साल पहले हुई थी। फारुख सऊदी अरब में नौकरी करता था। मेरा घर मामा फारुख के घर के सामने है। करीब 5 साल पहले मामी अफरीन से मेरी नजदीकियां बढ़ीं थीं। रिश्तेदार होने की वजह से मैं मामी के घर जाने लगा तो किसी ने शक नहीं किया। फोन पर जल्द ही हमारी बातें होने लगी। मैं फेरी लगाता हूं, इसलिए हम बाहर मिलने लगे लेकिन मामा को हमारे अफेयर की भनक लग गई थी।
मेहरबान ने बताया कि अफेयर का पता चलने के बाद मामी अमरीन को मामा सऊदी अरब बुलाने लगे। जब वह वहां जाने के लिए तैयार नहीं हुई तो मामा भारत वापस आ गए। तीन साल से वो यहां ड्राइवरी का काम कर रहे थे। मामा-मामी के बीच झगड़े होने लगे। मामा फारुख अफेयर की बात को लेकर मामी अमरीन से मारपीट करते थे। मुझे यह सब अच्छा नहीं लगता था इसलिए मैंने मर्डर की योजना बनाई थी। मामी मेरे साथ रहना चाहती थी। हम दोनों ने मिलकर मामा की हत्या का प्लान बनाया। पति की हत्या करवाने के लिए मामी ने मुझे सोने की अंगूठी भी गिफ्ट की थी। आरोपी ने बताया कि प्लान के तहत हम मामा को जंगल में ले गए। वहां पर बैठकर बीयर पी और नशा होने पर मामा की हत्या कर दी।