-दिल्ली की पटपड़गंज सीट से राहुल गांधी ने खोला केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 28 जनवरी।
आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस का गठबंधन टूटने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ‘शीश महल’ नजर आ गया है। आप के खिलाफ लंबी चुप्पी के बाद राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली की पटपड़गंज सीट से केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोला। कांग्र्रेस के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में पहुंचे राहुल गांधी ने केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले पर भी जमकर प्रहार किये।
बता दें कि दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने 2024 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ते हुए आप के लिए दिल्ली की 7 में से 5 सीट छोड़ दी थीं। हालांकि उस चुनाव में आप और कांग्रेस में से किसी को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी। परंतु आप के साथ गठबंधन टूटते ही राहुल गांधी को अचानक शीश महल और शराब घोटाले जैसे मुद्दे याद आ गये हैं।
राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि साफ राजनीति लाऊंगा और सबसे बड़ा शराब घोटाला दिल्ली में हुआ और उनके घर की तस्वीर आपने देख ली। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सियासी हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने मुझे घर से बाहर निकाल कर फेंक दिया। मैंने उन्हें चाबी दी और कहा कि नहीं चाहिए और केजरीवाल जी महल में रहते हैं, शीशमहल में रहते हैं, यह सच्चाई है।
संविधान की रक्षा का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज लड़ाई बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की रक्षा की है, क्योंकि बीजेपी ने कहा था कि 40 पार हुआ तो संविधान बदल दें। फिर मोहन भागवत ने कहा कि हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली। उनकी यह बात हमारे संविधान का अपमान है। राम मंदिर के कार्यक्रम में देष के अंबानी-अडानी जेसे अरबपति दिखे, लेकिन राम मंदिर के कार्यक्रम में हमारी आदिवासी राष्ट्रपति को नहीं जाने दिया। नई संसद उद्घाटन में भी राष्ट्रपति को नहीं जाने दिया गया।