-जोन चुनाव से पहले ही BJP छोड़ कर ‘राम’ ने की AAP में वापसी
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली:29 अगस्त!
दिल्ली नगर निगम (MCD) में जोन चुनाव से पहले दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) को तगड़ा झटका लगा है! 4 दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर बीजेपी में आये रामचंद्र ने आप में अपनी घर वापसी कर ली है! गुरुवार को जैसे ही ये बात सामने आयी, बीजेपी नेताओं के चेहरे उतर गए!
दरअसल उपराज्यपाल के द्वारा बीजेपी के 10 पार्षदों को नॉमिनेटे करने के बाद एमसीडी के 12 जोन में से केवल 5 जोन में ही बीजेपी को बहुमत प्राप्त था! परन्तु 4 दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के 5 पार्षदों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी! इसके बाद बीजेपी 7 जोन में आगे हो गई थी! लेकिन गुरुवार को नरेला जोन के एक पार्षद रामचंद्र ने घर वापसी करते हुए फिर से आओ ज्वाइन कर ली!
आप से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी छोड़कर गए कुछ और पार्षदों से संपर्क चल रहा है और एक-दो दिन में कुछ लोगों की घर वापसी हो सकती है! उन्होंने बताया कि बीजेपी ने मोटा लालच देकर ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत आप पार्षदों को तोड़ा है!