-महापौर कर रहीं असंवैधानिक काम, उपराज्यपाल को रिपोर्ट दें निगम आयुक्तः प्रवीण शंकर कपूर


एसएस ब्यूरो/नई दिल्लीः 15 जनवरी।
महापौर शैली ओबरॉय के द्वारा दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति (Standing Committee) की शक्तियां सदन को देने के लिए सोमवार को बुलाई गई बैठक पर दिल्ली जन जागरण मंच ने विरोध जताया है। मंच की ओर से कहा गया है कि आम आदमी पार्टी प्रारम्भ से ही दिल्ली में प्रशासन व्यवस्था को आराजकता से चलाने के लियें जानी जाती है पर अब वह उसी आराजकता को दिल्ली नगर निगम में दोहराने में लगी है।
दिल्ली जन जागरण मंच के सचिव प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आराजकता के लियें मशहूर आम आदमी पार्टी की महापौर शैली ओबरॉय ने सोमवार को नगर निगम सदन की बैठक बुलाई है जिसके ऐजेंडा में लगे प्रस्ताव के अनुसार वह नगर निगम की सर्वाेच्च स्थाई समिति की ताकतों को साधारण सदन को स्थान्तरित करना चाहती है।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह खेदपूर्ण है कि महापौर एवं आम आदमी पार्टी ने पहले दिल्ली नगर निगम एक्ट 1957 की आवेहलना कर निगम की स्थाई समिति का गठन नही होने दिया और अब यह असंवैधानिक कृत्य कर स्थाई समिति की ताकत साधारण सदन को देना चाहती हैं।
दिल्ली जन जागरण मंच ने कहा है कि दिल्ली के जागरूक नागरिक महापौर के इस असंवैधानिक कार्य से स्तब्ध हैं और मंच ने निगमायुक्त से निवेदन किया है कि वह तुरन्त इस पर दिल्ली के उपराज्यपाल को रिपोर्ट दें और निगम की बैठक में आराजक प्रस्ताव को आने से रोक कर दिल्ली नगर निगम एक्ट 1957 का सम्मान बरकरार रखें।