राजधानी में प्रदूषण बढ़ायेगी एप-बेस्ड प्रीमियम बस सेवा… बीजेपी ने जताया विरोध

-किसी शोध पर आधारित नहीं आप सरकार की प्रीमियम बस सेवाः वीरेन्द्र सचदेवा

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 23 नवम्बर।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) के द्वारा शुरू की जा रही एप बेस्ड (App based premium bus service) प्रीमियम बस सेवा पर प्रदेश भारतीय जना पार्टी (BJP) ने विरोध जताया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (State President Virender Sachdeva) ने गुरूवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार हर दूसरे दिन ऐसी योजनाएं लाती है जो भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं। एप बेस्ड प्रीमियम बस सेवा की शुरूआत किसी शोध पर आधारित नहीं है और इससे सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ने से दिल्ली में प्रदूषण ही बढ़ेगा। पिछला अनुभव बताता है कि जो लोग कारों से यात्रा करते हैं वे आसानी से सार्वजनिक बसों में यात्रा करने की ओर नहीं बढ़ते हैं। बस इतना होने वाला है कि मेट्रो रेल से यात्रा करने वालों में से कुछ लोग इन प्रीमियम बसों का उपयोग करना शुरू कर देंगे।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार का कहना है कि 1 जनवरी 2025 के बाद प्रीमियम बस सेवा योजना के तहत केवल इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे में यह समझ में नहीं आ रहा है कि केजरीवाल सरकार गैर-इलेक्ट्रिक वाहनों को अनशोधित प्रीमियम बस सेवा में लाने में जल्दबाजी क्यों कर रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि केजरीवाल सरकार इस योजना के तहत कुछ परिवहन संचालकों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 2015 में भी अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रीमियम बस सेवा लाने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। क्योंकि यह भ्रष्टाचार में डूबी हुई योजना थी और आज भी यह एक संदिग्ध योजना है। प्रीमियम बस सेवा शब्द का अर्थ है कि बसें आएंगी लेकिन वास्तव में केवल 8 से 12 सीटों वाली एसयूवी ही लाई जा रही हैं, वह भी नॉन इलेक्ट्रिक जिससे घोटाले की बू आ रही है।