मांगेराम गर्ग की जयंती पर भजन संध्या का आयोजन

-दिव्यांगों को बांटे गये सहायता उपकरण

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 23 नवम्बर।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष, समाज सेवी एवं देहदानी स्वर्गीय मांगे राम गर्ग (Mangeram Garg) की जन्मजयंती पर गुरूवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री मांगे राम गर्ग चेरिटेबल सोसायटी द्वारा नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेन्टर में वरिष्ठ धर्मगुरूओं एवं बीजेपी नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ. सुकृति माथुर द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये और एनजीओ सक्षम के सहयोग से दिव्यांगों को सहायता उपकरण वितरित किये गये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर महंत नवल किशोर दास, विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार, बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हर्ष वर्धन, विजय गोयल, सक्षम के महामंत्री कमल कांत पांडेय और पवन शर्मा ने मंच से देहदानी स्वर्गीय मांगे राम गर्ग को प्रेरणा पुंज बताते हुये पुष्पांजलि अर्पित की। मंच व्यवस्था प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र चांदोलिया, हर्ष मल्होत्रा और कमलजीत सहरावत संभाली।
स्वर्गीय मांगे राम गर्ग के पुत्र एवं दिल्ली बीजेपी के कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग ने अपने परिजनों के साथ भजन संध्या में आये अतिथियों का अभिवादन किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पार्टी पदाधिकारियों में दिनेश प्रताप सिंह, लता गुप्ता, बांसुरी स्वराज, प्रवीण शंकर कपूर, सोना कुमारी, अमित गुप्ता, वीरेन्द्र बब्बर, अजय सहरावत, ज्योतजीत सबरवाल, रोहित उपाध्याय, जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल, कुलदीप सिंह, सुनील कक्कड़, सत्यनारायण गौतम, संजय गोयल, रणवीर तंवर, राम सिया शरण, राजकुमार चोटेला सहित जिला एवं मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।