-मंगलवार को थोड़ी देर की बहस के बाद मिली दो दिन बाद की तारीख
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 9 मई, 2023।
दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्टेंडिंग कमेटी (Standing Committee) के 6 सदस्यों के मामले में चल रही सुनवाई एक बार फिर दो दिन के लिए टल गई है। इस मामले में मंगलवार को कुछ देर के लिए ही बहस हो सकी। इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 11 मई की तारीख निश्चित कर दी।
गौरतलब है कि पिछली बार मेयर के चुनाव के साथ ही स्टेंडिंग कमेटी के लिए 6 सदस्यों का चुनाव कराया गया था। चुनाव कार्यालय से आये प्रतिनिधियों ने अपनी रिपोर्ट में इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन-तीन पार्षदों को चुनाव हुआ घोषित किया था। लेकिन महापौर ने एक वोट को रद्द करने का आदेश दिया था।
इसको लेकर दोनों सियासी दलों के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया था। इसके बाद मेयर शैली ओबरॉय ने दोबारा मतदान कराने का फैसला किया था। लेकिन इस फैसले के विरोध में बीजेपी के दो पार्षद हाई कोर्ट चले गये थे। उसके बाद से इस मामले में सुनवाई के लिए कई तारीखें पड़ चुकी हैं। अब मामले की अगली सुनवाई 11 मई को होगी।