-करीब पौने घंटे की बहस के बाद मंगलवार तक के लिए टली सुनवाई
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 04 मई, 2023।
दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) की स्टैंडिंग कमेटी (Standing Committee) के हाउस से चुने गए सदस्यों के मामले की सुनवाई एक बार आगे बढ़ गई है। गुरुवार को कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करीब आधे घन्टे तक की, इसके बाद आगे की सुनवाई मंगलवार तक के लिए टाल दी गई। अब स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों और एल्डरमैन सदस्यों (Elderman member) के मामले की सुनवाई अलग अलग कोर्ट में 9 मई को होगी।
बता दें कि पिछली बार मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव के साथ हाउस से स्टैंडिंग कमेटी के लिए 6 सदस्यों का चुनाव हुआ था। एक वोट के विवाद में मेयर शैली ओबरॉय ने दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया था। इसके विरोध में बीजेपी (BJP) नेत्री शिखा राय और कमलजीत शेहरावत हाइ कोर्ट (High Court) चली गई थीं। उसी मामले की सुनवाई बुधवार और गुरुवार को की गई थी। अब ये मामला मंगलवार 9 मई को हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए लगाया गया है।
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल (LG) द्वारा मनोनीत किये गए 10 एल्डरमैन पार्षदों के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती दी है। उस मामले की सुनवाई भी मंगलवार 9 मई को ही होनी है। माना जा रहा है कि दोनों ही मामलों में जल्दी ही फैसला आ जायेगा।