MCD: ‘मेयर चुनाव में मोदी की बीजेपी ने किया कंपलीटली सरेंडर’… निर्विरोध चुने गये शैली और आले इकबाल

-पार्षदों के पाला बदलने और चुनाव में हार के डर से बीजेपी ने वापस लिये नामः आप

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 26 अप्रैल, 2023।
बुधवार को हुए दिल्ली के मेयर (Mayor)और डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उममीदवारों के नाम वापस ले लिये। इसके चलते आम आदमी पार्टी (AAP) की शैली ओबरॉय (Shaily Oberoi) मेयर के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गईं। उनके साथ आले इकबाल (Aley Iqbal) भी डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) के पद पर निर्विरोध चुने गये। इसके साथ ही बीजेपी के खिलाफ चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
मेयर के चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि बीजेपी ने हार के डर से अपने उम्मीदवारों के नाम वापस लिये हैं। एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली पार्टी ने आज आम आदमी पार्टी के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दम भरने वाली बीजेपी के नेताओं ने आप के सामने चुनाव लड़ने से पहले ही सरेंडर कर दिया है।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी ने नामांकन के आखिरी दिन अचानक अपने नामांकन पत्र दाखिल किये और चुनाव के लिए मतदान होने से ठीक पहले वापस ले लिये। बीजेपी को डर था कि कहीं उनके निगम पार्षद पाला बदलकर आम आदमी पार्टी को वोट न कर दें। उन्होंने कहा कि बीजेपी का सरेंडर सप्ताह चल रहा है। पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर भी ऐसा ही हुआ। जब अरविंद केजरीवाल ने मुकेश गोयल का नाम पीठासीन अधिकारी के लिए भेजा तो उपराज्यपाल और बीजेपी ने सरेंडर कर दिया और मुकेश गोयल को पीठासीन नियुक्त करना पड़ा।
स्थायी समिति और वार्ड समितियों का गठन नहीं होने के विरोध में की नाम वापसी: BJP
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति और वार्ड समितियों का गठन नहीं होने के विरोध में पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिये हैं। सदन में मेयर पद की उम्मीदवार शिखा राय और डिप्टी मेयर पद की उम्मीदवार सोनी ने कहा कि क्योंकि आम आदमी पार्टी स्टेंडिंग कमेटी के गठन में रोड़े अटका रही है और वार्ड समितियों का भी गठन नहीं होने दिया जा रहा है, अतः वह मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से अपना नाम वापस ले रही हैं।