सदर बाजार में सीलिंग को लेकर निगम आयुक्त से मिले व्यापारी नेता

-निगम आयुक्त ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 17 जनवरी, 2023।
सदर बाज़ार में दुकानों की सीलिंग और व्यापारियों की  अन्य समस्याओं को लेकर कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल के नेतृत्व में मंगलवार को निगमायुक्त ज्ञानेश भारती से मुलाकात की। व्यापारी नेताओं ने सदर बाजार में चल रही सीलिंग की अवैध कार्रवाई के बारे में दुकानदारों का पक्ष रखा।
प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि व्यापारी नेताओं ने ज़ोर देकर कहा कि सदर बाज़ार में जो सीलिंग की गई है वो जायज़ नहीं है। क्योंकि पुरानी दिल्ली एवं सदर बाज़ार सहित संपूर्ण स्पेशल एरिया को मास्टर प्लान 2021 में रिडीवेलोप्मेंट प्लान बनाने का प्रावधान है और जब तक यह नहीं बन जाता तब तक किसी प्रकार कि कोई कारवाई इस क्षेत्र में नहीं हो सकती । कैट ने यह भी कहा की इसी प्रकार की सुरक्षा नेशनल कैपिटल टेरिटरी एक्ट में भी स्पेशल एरिया को दी हुई है , लिहाज़ा दुकानों की सीलिंग को खोला जाए ।
इस प्रतिनिधिमंडल में कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री विपिन आहूजा एवं प्रदेश महामंत्री श्री देव राज बवेज़ा, श्री सतेंद्र वाधवा, राष्ट्रीय मंत्री श्री सुमित अग्रवाल तथा प्रदेश चेयरमैन श्री सुशील गोयल सहित दिल्ली के सभी क्षेत्रों की प्रमुख एसोसिएशनों के 20 से अधिक व्यापारी नेता मौजूद थे ।मीटिंग में अनेक वरिष्ठ निगम अधिकारी भी मौजूद थे । 
निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने व्यापारी नेताओं को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया और कैट के प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और बैठक में मौजूद वरिष्ठ निगम अधिकारियों को इस विषय में ध्यान से देखने का निर्देश दिया और कहा की कोई भी काम निगम क़ानून के विरूद्ध जाकर नहीं करेगा ।