नगर निगम में उठ रहा एक ही सवाल… आखिर ‘DHA’ कौन है?

-स्वास्थ्य विभाग में एक अनार सौ बीमार, अभी तक जारी नहीं हुआ डीएचए के नाम का आदेश

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्ली, 04 जून, 2022
दिल्ली नगर निगम को फिर से अस्तित्व में आये हुए भले ही एक पखवाड़ा हो चुका है। विशेष अधिकारी और निगम आयुक्त ने अपनी जिम्मेदारी संभालने के पश्चात भारी संख्या में ट्रांसफर-पोस्टिंग और नियुक्तियां कर डाली हैं। लेकिन नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में अब भी अस्त-व्यस्तता का माहौल बना हुआ है। यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर डायरेक्टर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (डीएचए) कौन है। निगम मुख्यालय के गलियारों में चर्चा है कि निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने अपने चहेतों को चुन-चुन कर प्रमुख पदों पर लगा दिया है। फिर भी डीएचए के नाम का फैसला अभी तक नहीं हो पाया है।
बता दें कि लंबे समय से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में डीएचए की पोस्ट खाली चली आ रही थी, इसे एडीशनल डीएचए अलका संभालती आ रही थीं। इसी तरह उत्तरी दिल्ली नगर निगम में डीएचए के पद को डॉक्टर संगीता नांगिया संभाल रही थीं और पूर्वी दिल्ली नगरय निगम में डॉक्टर मुकेश कुमार इस पोस्ट को संभाल रहे थे। लेकिन अब तीनों नगर निगम भंग हो चुके हैं और 22 मई 2022 से दिल्ली नगर निगम अस्तित्व में आ चुका है। लेकिन निगम के डीएचए की पोस्ट पर किसी को नियुक्ति नहीं मिल सकी है।
सूत्रों का कहना है कि निगम के अस्पताल प्रशासन में पहले से तैनात डॉक्टर-अधिकारियों की मनमानी चल रही है। आयुक्त या फिर केंद्रीय संस्थापना शाखा की ओर से कोई आदेश जारी नहीं हो पाने की वजह से जो अधिकारी जिस पद पर बैठा है, उसने अपने हिसाब से अपना काम और अधिकार तय कर लिये हैं। इसको लेकर सीनियर डॉक्टर्स के अंदर तेजी से नाराजगी बढ़ती जा रही है।

वरिष्ठता को नकार रहे आला अधिकारी
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग और खास तौर पर अस्पताल प्रशासन में आला अधिकारियों ने वरिष्ठता क्रम को पूरी तरह से नकार दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक डीएचए की पोस्ट सीनियर स्पेशलिस्ट की पोस्ट होती है, लेकिन इस पद पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में पहले से तैनात डॉक्टर डॉक्टर अलका काफी जूनियर हैं और वह स्पेशलिस्ट श्रेणी की डॉक्टर नहीं हैं। जबकि नगर निगम में ऐसे कई सीनियर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स हैं जो इस पद के दावेदार हैं।
डीएचए ने नहीं छोड़ी 12 वीं मंजिल
दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उत्तरी दिल्ली नगर निगम में डीएचए रहीं डॉक्टर संगीता नांगिया सिविक सेंटर की 12 वीं मंजिल पर बैठती हैं। दिल्ली नगर निगम के अस्तित्व में आने के बाद मुख्यालय की ओर से उनका कार्यालय 18 वीं मंजिल पर स्थानांतरित कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना 12 वीं मजिल का कार्यालय नहीं छोड़ा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना पुराना कार्यालय छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है।
लिस्ट तैयार लेकिन चहेतों का इंतजार
सूत्रों का कहना है कि निगम के स्वास्थ्य विभाग में डीएचए सहित अन्य पदों पर डॉक्टर्स की तैनाती के लिए लिस्ट तैयार है। हाल ही में इस विभाग को देखते रहे एडीशनल कमिश्नर शर्मा ने यह लिस्ट तैयार की थी। लेकिन इसी दौरान उनका तबादला हो गया और अब लिस्ट में चहेतों को मलाईदार ओहदे देने के लिए बार-बार बदलाव किये जा रहे हैं। अब देखना यह है कि इंजीनियरिंग विभाग की तरह स्वास्थ्य विभाग में भी तीन-तीन अधिकारियों को विभागों का प्रमुख बनाया जाता है या फिर एक ही डीएचए की तैनाती की जाती है?