पानी को लेकर केजरीवाल सरकार के ख़लिफ़ नारायणा में “मटका-फोड़ पोल- खोल”

-पूर्व महापौर जय प्रकाश के नेतृत्व में चला अभियान

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
पूर्व महापौर जय प्रकाश ने आज राजेंद्र नगर विधानसभा के अंतर्गत नारायणा क्षेत्र में माता मंदिर चौक पर स्थानीय नागरिकों के साथ दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ पानी आपूर्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अभियान के दौरान भारी संख्या में नागरिकों, आर.डब्लु.ए के पदाधिकारियों ने दिल्ली सरकार की पानी उपलब्ध करवाने की नाकामी के ख़लिफ़ जमकर प्रदर्शन किया।
जय प्रकाश ने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने नागरिकों को मुफ़्त पानी देने का झूठा वादा तो किया मगर नागरिकों को पानी ही उपलब्ध नहीं करवाया। आज नारायणा क्षेत्र में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं उन्हें कई दिनों तक पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जो पानी कई दिनों में मिलता है वो इतना गंदा होता है जिससे किडनी ख़राब होने का ख़तरा है। उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के नागरिकों से किए वादों को तो पूरा नहीं कर पा रही और भारत सरकार द्वारा लागू आयुष्मान योजना को भी दिल्ली में लागू नहीं होने दे रही, जिससे दिल्ली के नागरिक आयुष्मान योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
जय प्रकाश ने बताया कि दिल्ली में 1150 एमजीडी साफ़ पीने के पानी की आवश्यकता है मगर दिल्ली सरकार पिछले आठ साल में केजरीवाल सरकार दिल्ली में 100 एमजीडी पानी भी बढ़ाने में नाकाम रही है। उन्होंने बताया कि जितना भी पानी दिल्लीवासियों को उपलब्ध होता है उसमें से 30þ तो सिर्फ़ लिंकेज के कारण बर्बाद हो जाता है। केजरीवाल सरकार सिर्फ़ नागरिकों को साफ़ पानी उपलब्ध करवाने में ही नाकाम नहीं रही है, वो पानी की बर्बादी होने से रोकने में भी नाकाम रही है। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में नैचुरल वॉटर बॉडी से 90 प्रतिशत पानी बह कर निकल जाता है जिसके लिए भी दिल्ली सरकार के किसी भी प्रकार की योजना बनाने में नाकाम रही है।
पूर्व महापौर जय प्रकाश ने बताया है कि नागरिकों पीने का पानी उपलब्ध करवाना है किसी भी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक होती है और ये नागरिकों की मूलभूत आवश्यकता भी होती है जिसे पूरा करने में केजरीवाल सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में लगातार पानी की माँग बढ़ती जा रही है और दिल्ली की केजरीवाल सरकार नागरिकों को पीने का पानी उपलब्ध करवाने में पिछले 8 साल से नाकाम होती आ रही है। उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार नागरिकों के लिए विकास कार्य करने में ज़रूर नाकाम रही है, मगर नागरिकों से झूठे वादे करने में सफल रही है।