करावल नगर में एलोपैथिक डिस्पेंसरी व फिक्स कॉम्पेक्टर का उद्घाटन

-निगम स्कूल में नवनिर्मित बैंडमिंटन कोर्ट, रनिंग ट्रेक और 8 नए कक्षा भवनों का भी उद्घाटन

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 28 फरवरी।
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सामवार को करावल नगर वार्ड संख्या-61 ई में एलोपैथिक डिस्पेंसरी, फिक्स कॉम्पेक्टर ट्रांसफर स्टेशन (एफसीटीएस) व निगम प्रतिभा विद्यालय में नवनिर्मित बैंडमिंटन कोर्ट, रनिंग ट्रेक व 8 नए कक्षा भवनों का उद्घाटन किया। इस दौरान स्थायी समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार, वार्ड समिति अध्यक्ष प्रवेश शर्मा, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पर्यावरण प्रबंधन समिति अध्य़क्ष रोमेश गुप्ता, शिक्षा समिति अध्यक्ष राजीव कुमार, पूर्व महापौर निर्मल जैन, पूर्व उप-महापौर उषा देवरानी शास्त्री और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन और क्षेत्रीय पार्षद सत्यपाल सिंह ने की।

यह भी पढ़ेंः इस सप्ताह मंगल व शुक्र की बदली चाल… जानें अपनी राशि का हाल

आदेश गुप्ता ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा निर्मित एलोपैथिक डिस्पेंसरी से आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी। इस पर 61 लाख रूपए की लागत आई है। निगम की योजना आवश्यकता पड़ने पर यहां आयुर्वेदिक उपचार सुविधा भी उपलब्ध कराने की है। वहीं, करावल नगर गांव में फिक्स कॉम्पेक्टर ट्रांसफर स्टेशन (एफसीटीएस) लगने से साफ-सफाई भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई बढ़ने से बीमारियों का खतरा कम होगा। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की योजनाओं से आम आदमी को सीधा लाभ हो रहा है। करावल नगर स्थित निगम प्रतिभा विद्यालय में 4 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से बैंडमिंटन कोर्ट, रनिंग ट्रेक व 8 नए कक्षा भवनों के निर्माण से स्कूल का संरचनात्मक ढांचा मजबूत किया जा रहा है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम सीमित संसाधनों के बावजूद शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे बुनियादी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः शराब विरोधी अभियानः 1120 स्थानों पर 10 लाख लोगों का जनमत संग्रह करेगी बीजेपी

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नेता सदन सत्यपाल सिंह ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम दिल्ली सरकार के असहयोगपूर्ण रवैये के बावजूद नागरिक सुविधाओं को उन्नत बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम आम जनता को अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरे समर्पण से कार्य कर रहा है। सत्यपाल सिंह ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम नागरिकों की सेवाओं के प्रति वचनबद्ध है।