-कार वालों को दिल्ली से मेरठ के लिए चुकाने होंगे 140 रूपये
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर सफर करने के लिए अब पैसे चुकाने होंगे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर सफर के लिए 25 दिसंबर से अब आपसे टोल टैक्स वसूला जाएगा। टोल टैक्स की दरों की घोषणा भी कर दी गई है। आपको सराय काले खां से मेरठ तक के सफर के लिए 140 रुपये टोल देना होगा और इंदिरापुरम से मेरठ तक के लिए 95 रुपये टोल के लिए चुकाना होगा। टोल वसूली करने वाली कंपनी ने टैक्स वसूलने की अब पूरी तैयारी कर ली है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसकी सूचना जारी कर दी है।
यह भी पढ़ेंः कुरूक्षेत्र के मैदान में भी नहीं उतरी दिल्ली विश्वविद्यालय के पुरूष खिलाडियों की टीम
बता दें कि एनएचएआई ने अप्रैल 2021 से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को वाहनों के लिए खोल दिया था और तबतक निर्माण कार्य पूरा नहीं होने और यूपी गेट पर किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आवाजाही बाधित थी। इसकी वजह से तबतक के लिए टोल नहीं लगाया गया था। लेकिन अब किसान आंदोलन समाप्त हो जाने के बाद एक्सप्रेस वे पूरी तरह खाली हो गया है और 15 दिसंबर से इसपर फिर से वाहन दौड़ने लगे हैं।
जानिए कहां से कहां तक के लिए चुकाना होगा कितना टोल टैक्स?
कार और छोटे वाहन वालों को सराय काले खां से रसूलपुर के लिए 95 रूपये, सिकरोड भोजपुर के लिए 115 रूपये और काशी टोल प्लाजा मेरठ के लिए 140 रूपये चुकाने होंगे। इसी तरह हल्के वाणिज्यिक वाहनों के लिए सराय काले खां के लिए रसूलपुर तक 150 रूपये, सिक रोड भोजपुर के लिए 190 रूपये और काशी टोल प्लाजा मेरठ के लिए 225 रूपये चुकाने होंगे। दो एक्सल वाले बस-ट्रकों के लिए रसूलपुर तक 315 रूपये, सिकरोड भोजपुर तक के लिए 395 रूपये और काशी टोल प्लाजा मेरठ तक के लिए 470 रूपये टोल टैक्स के रूप में चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ेंः पूर्वी निगम में नेताओं-अधिकारियों की गुटबाजी… टली स्थाई समिति की बैठक
इसी तरह से इंदिरापुरम से छोटे वाहन और कार वालों को रसूलपुर, सिकरोड भोजपुर और काशी टोल प्लाजा तक के लिए क्रमशः 50, 70 और 95 रूपये चुकाने होंगे। हल्के वाणिज्यिक वाहन वालों को 75, 115 और 150 रूपये व दो एक्सल वाले बस-ट्रकों को 160, 245 और 320 रूपये चुकाने होंगे। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार के मुताबिक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 25 दिसंबर को 8 बजे से टोल शुल्क लागू हो जाएगा। वाहन चालक जितने किलोमीटर इस एक्सप्रेसवे पर सफर करेंगे, उतना ही टोल देना पड़ेगा। टोल दरें भी सार्वजनिक कर दी गई हैं।
दरों पर एक नजरः
डूंडाहेड़ा से रसूलपुर सिकरोड भोजपुर काशी प्लाजा
कार व अन्य छोटे वाहन 30 रूपये 55 रूपये 75 रूपये
हल्के वाणिज्यिक वाहन 45 रूपये 85 रूपये 120 रूपये
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 100 रूपये 180 रूपये 255 रूपये
डासना से रसूलपुर सिकरोड भोजपुर काशी प्लाजा
कार व अन्य छोटे वाहन 15 रूपये 40 रूपये 60 रूपये
हल्के वाणिज्यिक वाहन 25 रूपये 65 रूपये 100 रूपये
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 55 रूपये 135 रूपये 210 रूपये
काशी प्लाजा से सराय काले खां इंदिरापुरम डूंडाहेड़ा डासना सिकरोड भोजपुर
कार व छोटे वाहन 140 रूपये 95 रूपये 75 रूपये 60 रूपये 45 रूपये 20 रूपये
हल्के वाणिज्यिक वाहन 225 रूपये 150 रूपये 120 रूपये 100 रूपये 75 रूपये 35 रूपये
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 470 रूपये 320 रूपये 255 रूपये 210 रूपये 155 रूपये 75 रूपये