14 लाख परिवारों को मिला केजरीवाल की मुफ्त बिजली का फायदा

-घोषणा दिल्ली के 28 फीसद बिजली उपभोक्ताओं का आया शून्य बिजली बिल
-किराएदार बिजली मीटर योजना ने लाभार्थियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद

टीम एटूजेड/ नई दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं का असर दिखाई देने लगा है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली योजना का लाभ लोगों को मिलना शुरू हो गया है। 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की योजना का लाभ दिल्ली के 28 फीसदी उपभोक्ताओं को मिला है। इस योजना से पहले महीने में ही दिल्ली के 14 लाख उपभोक्ताओं को सीधे शून्य बिल का लाभ मिला है। माना जा रहा है कि किराएदार मीटर योजना के चलते ऐसे परिवारों की संख्या और बढ़ेगी। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी योजनाओं के प्रचार प्रसार में जुट गई है।
एक अगस्त से दो सौ यूनिट तक बिजली बिल मुफ्त
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अगस्त से दो सौ यूनिट तक बिजली बिल को मुफ्त किए जाने की घोषणा की थी। ऊर्जा विभाग ने योजना के लागू होने के बाद पहले माह में लाभ पाने वालों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंपी है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कुल 52 लाख 27 हजार 857 बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से सितंबर में 14 लाख 64 हजार 270 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आया है। इसमें बीएसइएस राजधानी पावर लिमिटेड के पास सबसे अधिक 22 लाख तीन हजार 536 उपभोक्ता हैं। इसमें से छह लाख 14 हजार 910 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आया है।
बीएसइएस यमुना पावर लिमिटेड के पास 13 लाख पांच हजार 137 उपभोक्ता हैं। इसमें से तीन लाख 78 हजार 993 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आया है। इसी तरह टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के पास 17 लाख 19 हजार 184 उपभोक्ता हैं। इसमें से चार लाख 70 हजार 367 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आया है।
201 से 401 यूनिट तक आधी मुफ्त
दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओं को बिजली बिल के रूप में कोई भुगतान नहीं करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को पूरी 100 फीसद सब्सिडी दे रही है। 201 से 401 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल पर भी सरकार 50 फीसद सब्सिडी दे रही है।