सपा का यूपी अभियान 20 तक

समाजवादी विकास विजन पर फोकस

टीम एटूजैड/एटा

लोकसभा चुनाव की आहट के साथ उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सक्रिय हो गई है। पार्टी ने प्रदेश भर में समाजवादी विकास विजन और सामाजिक न्याय कार्यक्रम के तहत अभियान शु किया है, जो कि 20 जनवरी तक चलेगा। इसी कड़ी के तहत समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी एटा जीटी रोड इस्थित पार्टी कार्यालय पहुँचे जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 7 जनबरी से 20 जनबरी तक पूरे प्रदेश में समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में 403 विधानसभा स्तर पर एवं ब्लॉक स्तर पर किया गया है हर विधानसभा मैं 10 टीमें बनी है जो कि जनता के बीच में जाकर समाजवादी पार्टी की उपलब्धि बताएंगी जैसे कन्या विद्या धन,समाजवादी पेंशन, लेपटॉप वितरित किए उन सभी योजनाओं की जानकारी बताएंगे।और राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश द्वारा यह भी अपील की गई है कि भाजपा की सरकार पूरे 5 साल केंद्र में हो गई केंद्र की सरकार के द्वारा जो जनता के साथ झूठे वादे किए गए उसमें से कोई भी बात आजतक लागू नहीं हुई है भाजपा का हमेशा उद्देश्य रहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने हमेशा से लड़ाने का काम करती हैं हिंदू मुस्लिम को चाहे वो मंदिर के नाम पर हो और चाहे मस्जिद के नाम पर हो।सवर्णो के आरक्षण पर प्रदीप चौधरी ने कहा कि हम इस फैसले का स्वागत करते हैं पर यह आरक्षण भी जुमला साबित होगा क्यों कि देश संविधान से चलता है संविधान का जो नियम है 49.5 प्रतिशत हम 50 से ज्यादा किसी को नही दे सकते साढ़े 49 पहले से जारी है तो आप किस का हक़ कटेंगें यह जुमला हैं भाजपा का और यह जुमला सवर्ण भी समझ जायेंगे भाजपा छलावा कर रही हैं।।

-एटा से मोहसिन रशीद की रिपोर्ट