लोकसभा चुनाव: एबीवीपी मैदान में

टीम एटूजेड/ नई दिल्ली

हिमानिश राणा

लोकसभा चुनाव को लेकर एबीवीपी भी मैदान में उतर आई है। पूरे देश भर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत अ०भा०वि०प , के कार्यकर्ता सभी लोगों से और ख़ासतौर पर युवाओं से शत प्रतिशत मतदान हो , राष्ट्र हित में मतदान की अपील कर रहे है । युवा एक ऐसी सरकार चुनना चाहती है जो देश को वैश्विक स्तर पर मज़बूत बनाए , पारदर्शी रूप से कड़े फ़ैसले लेने में सक्षम हो । दिल्ली प्रदेश सह मंत्री हिमानिश राणा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने नए भारत ,और बदलते भारत को परिभाषित करते हुए मज़बूत राजनैतिक इछाशक्ति का उधारण पेश किया है । युवाओं से अपील है की एक सकारात्मक सोच के साथ ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें।