दक्षिण दिल्ली नगर निगम में बुकिंग की ऑनलाइन सेवा शुरू
रियायती और मुफ्त बुकिंग के लिए नहीं है ऑनलाइन प्रक्रिया
TEAM A2Z / NEW DELHI
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सामुदायिक भवनों की बुकिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू की है। दक्षिणी दिल्ली के महापौर नरेंद्र चावला ने इस सेवा का उद्घाटन किया। सामाजिक समारोहों, शादी-विवाह व दूसरे आयोजनों के लिए सामुदायिक भवनों की बुंकिग के इच्छुक व्यक्ति को निगम की वेबसाइट उबकवदसपदमण्हवअण्पद पर जाकर बिना किसी कठिनाई के दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के वातानुकूलित और सामान्य सामुदायिक भवनों की बुकिंग प्रक्रिया कुछ मिनट में ही पूरी कर सकेंगे। इस अवसर पर उपमहापौर श्री सत्यपाल मलिक, नेता विपक्ष श्री प्रवीन कुमार, निगम आयुक्त डॉ. पुनीत कुमार गोयल, अपरआयुक्त श्री रणधीर सहाय और अन्य वरिश्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर महापौर नरेंद्र चावला ने कहा कि निगम अपनी सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने को प्रतिबद्ध है। ऐसा करने से पारदर्शी, निश्पक्षता और ईमानदारी से सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि निगम के 93 सामुदायिक भवन निगम क्षेत्र के लोगों के लिए बुकिंग हेतु उपलब्ध हैं।
इनमें से 9 सामुदायिक भवन वातानुकूलित है। ये सामुदायिक भवन जनता के लिए हैं ताकि उन्हें वाजिब दर पर विवाह आदि सामाजिक समारोहों के लिए स्वच्छ और उत्तम स्थान मिल सके। इससे पहले लोगों को स्वयं जाकर निगम के कार्यालयों में बुकिंग करानी होती थी तथा पार्शदों की संस्तुति की आवश्यकता होती थी। अब लोग घर बैठे कंप्यूटर से निगम की साइट पर जाकर ऑनलाइन कम्यूनिटी हॉल का विकल्प चुनकर बुकिंग करा सकते हैं। उन्हें अपने जोन का नाम, मोबाइल नंबर और बुकिंग की तिथि लिखनी होगी जिसके बाद उनके पास ओ.टी.पी संख्या मोबाइल पर भेजी जायेगी। इसके बाद वे उसी साइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म भरकर भुगतान करेंगे और उन्हें रसीद भी मिल जायेगी। जिसे वे डाउनलोड कर सकेंगे। आवेदकों को सामुदायिक भवनों की उपलब्धता और की गई बुकिंग की जानकारी साइट पर दिखेगी। आयुक्त डॉ गोयल ने कहा कि ये सुविधा तुरंत प्रभाव से शुरू हो गई है। इसके साथ ही सह सेवा सिटीजन सर्विस ब्यूरो पर भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारा निगम हर प्रकार की सेवा प्राप्त करने के काम को सुगम, तीव्र और पारदर्शी बना रहा है। ऑनलाइन सेवाओं से लोगों को कार्यालयों में बार बार नहीं आना पड़ता। इस तरह हमारा निगम क्षेत्र सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करने के क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। खास बात है कि ऑनलाइन प्रक्रिया रियायती बुकिंग और मुफ्त बुकिंग के लिए नहीं है। इस बुकिंग प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन की व्यवस्था की गई है।