मालिनी की गायिकी पर जमकर झूमे लोग
टीम एटूजैड/एटा
एटा महोत्सव में फोक गायिका पद्मश्री सम्मानित मालिनी अवस्थी ने अपनी गायिकी के सुरों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। एटा में सैनिक पड़ाव स्थित नुमाईश ग्राउंड में चल रहे एटा महोत्सव में स्वर साधिका मालिनी अवस्थी ने भोजपुरी, अवधी और बुंदेली भाषाओं में एक के बाद एक गीत गाए । काशी की होली कजरी ठुमरी गाए ।
उनके अंदाज पर पूरी तरह लोग फिदा नजर आये। लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने जब अपनी गायिकी से तराने छेड़े तो देर रात्रि तक चले इस महोत्सव में लोग पूरी तरह उनके रंग में नजर आये। मालिनी अवस्थी ने जब मंच पर अपनी गायिकी का जो जलवा छेड़ा तो कुछ छात्र भी अपने को नहीं रोक सके और उसके साथ स्टेज पर वो भी जमकर झूमते थिरकते नजर आये। एटा महोत्सव के दौरान देर रात्रि तक चले मालिनी अवस्थी नाईट में लोग पूरी तरह उनके सुरों का जमकर लुत्फ उठाया। देर रात्रि के कार्यक्रम मैं नवोदय विद्यालय के स्कूली बच्चे भी ड्रेस पहने हुए नज़र आये।
-एटा से मोहसिन रशीद की रिपोर्ट