-स्वाभिमान यात्रा में शामिल हुई 8500 बाइक
-सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और विधायक हुए शामिल
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
उत्तर भारतीयों के खिलाफ गुजरात और महाराष्ट्र में हो रहे हमलों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में स्वाभिमान यात्रा निकाली। आम आदमी पार्टी के दक्षिणी दिल्ली प्रभारी राघव चड्ढा ने भाजपा पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि जाति और सांप्रदायिक पूर्वाग्रह को बढ़ावा देने में भाजपा विशेषज्ञ है। देश भर में अनावश्यक बयानबाजी उत्तर भारतीय लोगों के ख़लिफ़ की जा रही है जिससे विभाजनजनक और असुरक्षित माहौल पनप रहा है। ऐसे वक़्त में आम आदमी पार्टी हर भारतीय नागरिक और ख़ासकर हर उत्तर भारतीय के साथ कंधे से कंधा कंधा मिलाकर खड़ी है।सद्भावना और एक जुटता का करारा संदेश देने के लिए आज आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली लोक सभा में एक विशाल उत्तर भारतीय स्वाभिमान यात्रा आयोजित की।
स्वाभिमान यात्रा में राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दक्षिणी दिल्ली लोक सभा प्रभारी राघव चड्ढा एवं दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न विधायकगण जैसे नरेश यादव( मेहरौली), नारायण दत्त शर्मा (बदरपुर), सहीराम (तुग़लकाबाद), अजय दत्त(आंबेडकर नगर), अवतार सिंह (कालकाजी), दिनेश मोहनिया( संगम विहार) ,करतार सिंह तंवर (छत्तरपुर),प्रकाश जारवाल (देवली) और भावना गौर (पालम) शामिल हुए।