-दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री से की डीएमसी चेयरमेन पद से हटाने की मांग
-सियासी घमासान ने पकड़ा जोर, पुलिस आयुक्त से कानूनी कार्रवाई की मांग
दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी एक बार फिर लोगों के सियासी निशाने पर आ गई है। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन के फेसबुक बयान की वजह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घिरते नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जफरूल इस्लाम को आतंकी सोच वाला बताते हुए तुरंत पद से हटाने की मांग की है। वहीं दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने जफरूल इस्लाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव को पत्र लिखकर जफरूल इस्लाम के खिलाफ एफआईअर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आयुक्त को ईमेल के जरिए भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि डॉ जफरूल इस्लाम अपनी फेसबुक पोस्ट में सभी हिंदुओं को कट्टरपंथी और नफरत फैलाने वालों के साथ ही हत्यारा भी कहा है।
आज मैंने @CPDelhi श्री एस. एन. श्रीवास्तव को पत्र लिख कर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन @khan_zafarul की कल लिखी एक भडकाओ फेसबुक पोस्ट की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुऐ डा. खान पर पुलिस केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।@TajinderBagga @KapilMishra_IND @blsanthosh @PTI_News pic.twitter.com/ttYyFpU79l
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) April 29, 2020
जफरूल इस्लाम ने अपनी फेसबुक पोस्ट में हिंदुओं को चेतावनी दी है कि या तो वह बाज आएं या फिर मुसलमान अरब देशों की शरण में जाकर उनसे भारत में हस्तक्षेप करवाएंगे, जो हिंदुओं को भारी पड़ेगा। प्रवीण शंकर कपूर ने अपने पत्र में कहा है कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन पद पर बैठे व्यक्ति की सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों को भड़का सकती है। इससे दिल्ली की कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है।
रोज केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस होती है
क्या कोई पत्रकार या बड़ा चैनल सीधे केजरीवाल से सवाल करेगा?
या विज्ञापन के पैसों के दबाव में टोकन न्यूज़ दिखाकर चुप ?
ऐसी जहरीली सोच वाला अल्पसंख्यक आयोग कभी दिल्ली के अल्पसंख्यक जैन, बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाइयों से न्याय कर नहीं सकता https://t.co/ct99QGowza
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 29, 2020
न्याय नहीं कर सकता आतंकी और जहरीली सोच वाला आयोग
आम आदमी पार्टी छोड़ बीजेपी में आए कपिल मिश्रा ने कहा है कि घटिया और जहरीली सोच वाले जफरूल इस्लाम को तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए। वह आतंकी जाकिर नाइक का समर्थन कर रहा है, देश के अंदर हमलों की बात कर रहा है। ऐसे आतंकी सोच वाले को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का मुखिया बना रखा है। ऐसी जहरीली सोच वाला अल्पसंख्यक आयोग कभी दिल्ली के अल्पसंख्यक जैन, बौद्ध, सिख, पारसी और ईसाईयों के साथ न्याय नहीं कर सकता।