आचार्य शुक्ल को मिला ज्योतिष का विशेष सम्मान

-हरिद्वार में संस्कृत अकादमी की ओर से किया गया सम्मानित

एसएस ब्यूरो/ हरिद्वार
प्रसिद्ध ज्योतिष विशेषज्ञ, समाज सेवी आचार्य रामगोपाल शुक्ल को ज्योतिष के विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया है। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी (उत्तराखंड सरकार) द्वारा हरिद्वार में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में आचार्य शुक्ल को यह सम्मान दिया गया। इस मौके पर देश के जाने माने ज्योतिषियों की उपस्थिति में संस्कृत अकादमी के सचिव द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के बाजारों में नो मास्क नो एंट्री नियम ‘सख्ती से करना होगा पालन’

सम्मेलन में उत्तराखंड विश्वविद्यालय के उपकुलपति के साथ पूरे देश के ज्योतिष जगत के मूर्धन्य विद्वान मौजूद रहे। पतित पावनी गंगा के आंचल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शुभेश शर्मन, संयोजक डॉ रमेश सेमवाल गुरुजी, जीडी वशिष्ठ, एचएस रावत, अनिल वत्स, अमित शर्मा, डॉ नीति, डॉ आशा के अलावा अनेकां ज्योतिष व संस्कृत के विद्वान उपस्थित रहे।