-यमुना ट्रॉफी के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में हुआ मैच का आयोजन
-गंगा वूमेंस एकादश ने यमुना वूमेन्स एकादश को 54 रनो से हराया
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
यमुना की स्वच्छता व पर्यावरण की रक्षा को समर्पित “यमुना ट्रॉफी“ का आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज अक्षरधाम के क्रिकेट मैदान में हो रहा है। छठी यमुना ट्राफी प्रतियोगिता के बीच आयोजक राजीव निशाना व अरुण निशाना की पहल पर यमुना स्वच्छता अभियान के संकल्प के साथ आज सीडब्ल्यूजी ग्राउंड अक्षरधाम दिल्ली में 15-15 ओवर के क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें- जानिये क्या गुल खिलायेगा बुध का कुंभ और शुक्रका धनु राशि में प्रवेश?
मॉडल्स, पत्रकार, एनजीओ संचालिकाओं के साथ साथ गृहणियों ने भी क्रिकेट के मैदान में जमकर अपने हाथ दिखाए। गंगा वूमेंस एकादश की कप्तान ममता चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। गंगा एकादश की दीपाली सक्सेना ने 70 रनां व राखी ने 36 रनां की बेहतरीन पारी खेलते हुए 3 विकेट पर 194 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- ‘‘बटवारा और विस्थापन’’ का विमोचन… पुस्तक के जरिये इस्लामिक आतंकवाद पर प्रहार
जवाब में यमुना वूमेन्स एकादश की कप्तान सुषमा राजीव ने शुरुआती बल्लेबाजों स्वाति तिवारी 52 व तरसेम 33 व अन्य खिलाड़ियों की मदद से 15 ओवर मे कुल दो विकेट पर 140 रन ही बना पाए। वूमेंस ऑफ दा मैच गंगा एकादश की ओर से दीपाली और यमुना एकादश की ओर से स्वाति तिवारी को घोषित किया गया। मैच उपरांत दोनों टीमों की वूमेंस खिलाड़ियों ने आयोजकों के साथ संकल्प लिया, कि पर्यावरण की दृष्टि से जैसे हम सभी अपने घरों को, संस्थानों को साफ और स्वच्छ रखते हैं, ठीक उसी प्रकार यमुना नदी को भी साफ और स्वच्छ रखने में पूर्ण योगदान देंगे।
यह भी पढ़ें- SDMC के खिलाफ बीजेपी मैदान में… वसूल कर रहेंगे सिविक सेंटर का किराया!
इस अवसर पर इंटरनैशनल फैशन डिजाइनर सुश्री संजना जॉन ने भी मैच का लुत्फ उठाया। गंगा वूमेंस एकादश की उपकप्तान शैफाली, यमुना एकादश की उपकप्तान श्वेता अरोडा रही। टीम युमना एकादश की तरफ से खेलने वाले खिलाडियों में सविता सिंह सैवी ,कशिश दवे, तरसेम कौर, सुमन, स्वाति, नीलू, रेशमा, अर्शी परवीन, पूनम वीरेन, अंजलि थी।
जबकि टीम गंगा एकादश की ओर से दीपाली, सुमिष्ठा, उर्मी, मिक्की, सीमा, हेमा रावत, शीलू त्यागी, पूनम, इंदु शर्मा, राखी, संतोष इस मैच में शामिल हुईं। डीडीसीए पैनल अंपायर बीएस मदन राघवन, मोहित हंस के अतिरिथ्ज स्कोरर प्रकाश चन्द्रा का योगदान रहा। मैच का आयोजन आईडीएचसी सोसायटी तथा इम्वा द्वारा डीएसएसजी एवं दा हंस फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।