-मॉस्क और दो गज की शारीरिक दूरी का हो रहा पालन
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
कोरोना वायरस के प्रकोप से हर कोई परेशान है इसे हराने के लिए सभी लोग अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। लॉकडाउन से छूट के तहत सरकार ने भी शादी समारोहों की इजाजत दे दी है। लेकिन ज्यादा से ज्यादा 50 लोगों की मौजूदगी और शारीरिक दूरी को जरूरी किया गया है। इसलिए अब शादियों के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग और शारीरिक दूरी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- ‘फर्जी हाजिरी’ से SDMC को लगाया जा रहा 3 करोड़ का चूना
दिल्ली के गोविंदपुरी में आयोजित एक शादी-समारोह में भी इसका उदाहरण देखने को मिला। जहां शादी में परिवार वालों ने सरकार की ओर से जारी गाईडलाइंस और दिशानिर्देशों का पालन किया। इस मौके परिवार वालों ने शादी के लिए 50 से कम लोगों को शादी के लिए न्यौता दिया था।
यह भी पढ़ेंः- DELHI BJP: उम्मीद से हटकर होंगे महापौर के चेहरे
वहीं सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर शादी में शिरकत की। विशेष बात यह रही कि शादी के दौरान विशेष रूप से सेनेटाईजर का प्रबंध किया गया था। ताकि आने वाला हर व्यक्ति समय समय पर अपने हाथ सेनेटाईज कर सके। इस मौके पर दुल्हन पूजा व दूल्हे प्रदीप ने भी सैनेटाइजर और मास्क का प्रयोग किया।