विराट के 10 साल बेमिसाल

– रिकॉर्ड के शिखर पर हैं ‘रन मशीन’ कोहली

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट में शानदार 10 साल पूरे कर लिए हैं। टेस्‍ट क्रिकेट में उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में भी कोहली ने रिकॉर्ड बनाया है। कोहली वनडे और टी-20 वर्ल्‍डकप के बाद फाइनल में खेलने वाले वाले दुनिया के इकलौते कप्‍तान बन गए हैं। कोहली ने कप्‍तानी में धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढेंः- ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करें भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा… जानें वट पूर्णिमा व्रत का विधि-विधान

विराट कोहली को टेस्‍ट क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी लेकर आए थे। 20 जून 2011 को जमैका के सबीना पार्क स्‍टेडियम में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने अपना टेस्‍ट करियर शुरू किया था। 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच इंडिया ने जीता था। डेब्‍यू टेस्‍ट की पहली इनिंग में विराट कोहली कुल 4 रन बना सके थे और दूसरी इनिंग में वह 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन, उसके बाद उनका बल्‍ला ऐसा चला जो रिकॉर्ड बनाता चला गया।
सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक ठांकने वाले कप्‍तान
विराट कोहली ने साल 2011 में डेब्‍यू करने के बाद टेस्‍ट क्रिकेट में 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने कई विश्‍व रिकॉर्ड बनाए हैं और दुनिया के नंबर वन खिलाड़ियों में शुमार हैं। विराट कोहली 92 टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं और 7534 बना चुके हैं। विराट कोहली टेस्‍ट में 27 शतक और 25 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह वर्तमान में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक लगाने वाले क्रिकेटर हैं।
कप्‍तानी में पिछड़े धोनी
विराट कोहली ने हाल ही में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्‍लैंड में खेला है। इस मैच में बतौर कप्‍तान उतरते ही उन्‍होंने एमएस धोनी के सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट मैचों में कप्‍तानी करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। धोनी ने 60 टेस्‍ट मैचों में कप्‍तानी की है, जबकि विराट कोहली 61 मैचों में कप्‍तान कर चुके हैं। अब वह सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट मैचों में कप्‍तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
तीन फाइनल खेलने वाले अकेले कप्‍तान
वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरते ही कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह वनडे और टी20 विश्‍वकप के बाद टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल की कप्‍तानी करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। वह आईसीसी के तीनों फॉर्मेट का फाइनल खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी बन चुके हैं।
बनाये सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन
वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेलते ही विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट में साढ़े सात हजार (7534) रनों का कीर्तिमान पार कर लिया। वर्तमान में बतौर वर्तमान खिलाड़ियों में वह टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। वह टेस्‍ट में नाबाद 250 से ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर भी हैं।