अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच का दो दिवसीय आत्म चिंतन शिविर 3 जनवरी से

-दो दिवसीय शिविर में जुटेंगे देशभर से प्रतिनिधि

नई दिल्ली/ गाजियाबादः 01 जनवरी, 2025।
अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच का 20 वां दो दिवसीय आत्म चिंतन शिविर शनिवार 3 जनवरी से गाजियाबाद (मोहन नगर) के करहेड़ा स्थित मिल्टन एकेडमी में शुरू होगा। दोपहर 1 बजे से शुरू होकर रविवार को अपरान्ह 4 बजे तक चलेगा।
क्षत्रिय मंच के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर रमेश राघव एवं राष्ट्रीय महासचिव हीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में देश भर के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस शिविर में क्षत्रिय समाज की दशा और दिशा पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में समाज के प्रतिभाशाली छात्रों के भविष्य एवं समाज के प्रबुद्ध जनों के योगदान, बच्चों को अच्छे संस्कार, क्षत्रिय परिवारों के सामाजिक दायित्व, क्षत्रिय नौजवानों के द्वारा व्यवसायिक क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रवेश, आम राजपूतों में जागरूकता एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर चर्चा की जायेगी।