-बीजेपी निगम पार्षद ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर की समस्या सुलझाने की मांग
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 19 जून।
देश की राजधानी दिल्ली में भले ही ट्रिपल इंजन सरकार बन गई हो, परंतु दिल्ली वालों को परेशानियों निजात नहीं मिली है। मंगलवार को थोड़ी सी बारिश हुई और दिल्ली पानी-पानी हो गई। दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है। खास बात है कि इसके लिए दिल्ली सरकार और नगर निगम जिम्मेदार हैं। यह हम नहीं बल्कि खुद बीजेपी के निगम पार्षद ने कहा है।
पीतमपुरा से निगम पार्षद अमित नागपाल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर कहा हे कि दिल्ली में जल भराव के लिए मुख्य रूप से एमसीडी और पीडब्लूडी विभाग जिम्मेदार हैं। इन दोनों ही विभागों के बीच तालमेल की भारी कमी है। दोनों विभागों के बीच जिम्मेदारियां स्पष्ट नहीं होने की वजह से नालियों की सफाई एवं सड़क की मरम्मत आदि कार्य अधूरे हैं।
डॉ अमित नागपाल ने 60 फुट से चौड़ी, 40 फुट चौडी और अन्य सड़कों को बेहतर तालमेल के साथ पीडब्लूडी और एमसीडी को देने के मामले में पुनः विचार करने एवं बजट के वितरण में संतुलन लाये जाने का सुझाव भी दिया है।