स्वतंत्रता सेनानी लाला राम चरण अग्रवाल को श्रद्धांजलि

-उत्तरी दिल्ली के महापौर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, निगम में कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल रहे मौजूद

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
महान स्वतंत्रता सेनानी तथा दिल्ली के प्रथम उप महापौर, राम चरण अग्रवाल को उनके जन्मदिवस के अवसर पर एक सादे समारोह में उत्तरी दिल्ली के महापौर, जय प्रकाश; पूर्व सांसद जे.पी. अग्रवाल; दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कॉग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने बहादुरशाह ज़फर मार्ग स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें- NORTH DMC: अब होटलों के बिल पर बवाल… अधिकारियों ने बताई एक बिल की तीन अलग रकम!

इस मौके पर पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, पूर्व विधायक डॉ योगानंद शास्त्री, हरि शंकर गुप्ता, अनिल भारद्वाज, विजय लोचव, वीर सिंह धींगान, जयकिशन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल, अली मेहंदी, पार्षद गुड्डी देवी, पूर्व पार्षद आरबी सिंह, प्रदीप गुप्ता, अनिल गौतम, हरि किशन जिंदल और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
स्वर्गीय राम चरण अग्रवाल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए महापौर, जय प्रकाश ने कहा कि लाला रामचरण अग्रवाल स्वाधीनता के समय अग्रणी नेताओं में थे और वे महान् देश भक्तों की श्रेणी में आते हैं। स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के कारण वे कई बार जेल भी गये। उनका समस्त जीवन लोक कल्याण के कार्यों के प्रति समर्पित रहा है।

यह भी पढ़ें- निगम मुख्यालय के ढाई सौ सुरक्षा गार्डों को बाटे गये मास्क एवं सेनिटाइजर

पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल ने लाला राम चरण अग्रवाल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर मैंने जन मानस की सेवा की और विभिन्न पदों पर रहते हुए समाज सेवा के दायित्वों का निर्वहन कर रहा हॅू तथा आप सभी को भी उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए आह्वान करता हॅू।

यह भी पढ़ें- महापौर जय प्रकाश ने किया भलस्वा लैंडफिल साइट पर एंटी स्मॉग गन का उद्घाटन

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कॉग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि धैर्य, क्षमा, पवित्रता, सत्यता, आत्मसंयम आदि सद्गुणों को धारण किए, गरीबों के प्रति असीम श्रद्धाभाव और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील रहते हुए श्री रामचरण जी को दिल्ली के प्रथम उप-महापौर होने का गौरव प्राप्त हुआ। सन् 1951 में आप पहली बार दिल्ली म्युनिसिपल कमेटी के लिए चुने गये। ’सर्वजन सुखाय व सर्वजन हिताय’ की भावना एवं दृढ़ विश्वास के कारण ही आप पुनः दिल्ली नगर निगम व दिल्ली महानगर परिषद में कई बार चुने गये। आपने दृढ़ निष्ठा, लगन, कठोर परिश्रम व साहस के साथ दिल्ली वासियों की सेवा की।