मीन राशि में दैत्य-गुरू का गोचर… इन 5 राशिवालों का गोल्डन टाइम शुरू

-इन राशियों के जातकों की जीवन में होगी धन, सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी!

आचार्य रामगोपाल शुक्ल/ नई दिल्लीः 28 जनवरी।
दैत्यों के गुरू कहे जाने वाले शुक्र देव ने मीन राशि में गोचर कर लिया है। शुक्र देव का यह गोचर 28 जनवरी को हुआ है। भौतिक सुख-सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन हुआ है। गुरु की राशि मीन में शुक्र का यह गोचर 28 जनवरी को प्रातः 7 बजकर 2 मिनट पर हुआ है। शुक्र इसी राशि में 2 मार्च को प्रातः 6 बजकर 6 मिनट पर वक्री होंगे और 13 अप्रैल को मार्गी होंगे। शुक्र मीन राशि में 31 मई को दिन में 11 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। शुक्र के शुभ प्रभाव से इन लोगों के धन, सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी। शुक्र देव के इस राशि परिवर्तन से 5 राशियों के जातकों के लिए गोल्डन टाइम शुरू होगया है।
आप भी जानिये कैसा रहेगा गोचरकाल?
वृषभः
शुक्र का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी होगा. 28 जनवरी से नौकरी और बिजनेस करने वालों के लिए अनुकूल समय आएगा. आपकी उन्नति होगी. आमदनी बढ़ेगी और नई जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है. आपके यश, कीर्ति और सफलता में बढ़ोत्तरी होगी. इस समय में आप परिवार के सुख और सुविधाओं पर धन खर्च करेंगे. इस बीच आप प्रॉपर्टी में पैसे निवेश कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक होगा. धन लाभ से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. माता लक्ष्मी की कृपा आप पर होगी.
मिथुनः मिथुन राशि के जातकों के करियर के लिए शुक्र देव का यह गोचर शुभ रहेगा। 28 जनवरी से आपके लिए नई प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं। इस दौरान आप कोई नई संपत्ति अर्जित कर सकते हैं। जातकों को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। यदि आपका पैसा कहीं अटका हुआ है तो वह वापस मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगां आपके लिए गए फैसलों की सराहना होगी। दोस्तों के साथ मौजमस्ती करेंगें वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा।
कर्कः शुक्र के इस गोचर का सकारात्मक प्रभाव कर्क राशि के लोगों पर देखने को मिलेगा। आपके कार्य से बॉस खुश रहेंगे और आपको प्रमोशन मिल सकता है। गोचरकाल के दौरान आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। व्यापार करने वाले लोगों की तरक्की होगी। जातक पहले से अधिक मुनाफा कमाने के लिए मेहनत करेंगे और सफलता प्राप्त होगी। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। पूजा पाठ में मन लगेगा और रिश्ते मजबूत होंगे।
सिंहः शुक्र के राशि परिवर्तन से सिंह राशि के लोगों के वैवाहिक जीवन में सुखों की प्राप्ति होगी। पत्नी के पक्ष से आपको लाभ हो सकता है। आपके संबंधों में सुधार होगा। इस बीच आपकी सेहत ठीक रहेगी और समाज में आपका मान और सम्मान बढ़ेगा। नौकरीपेशा लोगों के काम की तारीफ होगी। सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़े लोग इस समय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जातकों का सोशल नेटवर्क मजबूत होगा और उससे मदद भी मिलेगी। 28 जनवरी के बाद आप कोई जमीन, प्लॉट, फ्लैट या मकान खरीद सकते हैं।
मीनः शुक्र का गोचर आपकी ही राशि में हुआ है जो आपके लिए सुखद रहेगा। करियर के क्षेत्र में आपके प्रभाव में बढ़ोतरी होगी। आपके यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। गोचरकल में जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता मिलने की पूरी संभावना है। शुक्र के शुभ प्रभाव से आपके जीवन में ऐशोआराम बढ़ेगा। आपको पुराने रोगों से मुक्ति मिल सकती है। आप सेहतमंद रहने के लिए योग और ध्यान करें।

(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)