-18 से 23 अगस्त के बीच आंधी-तूफान के साथ बरसात का अलर्ट
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 18 अगस्त।
देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर के इलाकों में इन दिनों मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। आसमान में लगातार घने बादल छाए हुए हैं और अलग अलग इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया।
मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री कम 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान हवा में नमी का स्तर 97 से 71 प्रतिशत के बीच रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी दिल्ली में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, 18 अगस्त से 23 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिर करवट ले सकता है। इस दौरान तेज़ आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
जानिये वायु गुणवत्ता का हाल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 6ः30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 79 अंक बना हुआ था, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 88, गुरुग्राम में 93, गाजियाबाद में 98 ग्रेटर नोएडा में 78 और नोएडा में 75 अंक बना हुआ था। दिल्ली में लगातार हो रही रिमझिम बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ हैं दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई लेवल 100 से नीचे बना हुआ है।