दिल्ली में सोमवार को भी होगी झमाझम बारिश

-शनिवार से ही बदल चुका है राजधानी का मौसम

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में इंद्र देव मेहरबान हैं। शनिवार से ही दिल्ली का मौसम बदला हुआ है और सोमवार को भी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों झमाझम बारिश होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम दिशा से चल रही हवाएं पूर्वी हो चुकी हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। लगातार तीन दिन से बने बारिश के मौसम की वजह से तापमान में गिरावट के साथ ठंडक दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ेंः इस दीवाली सूर्य चमकाएंगे इन 7 राशि वालों की किस्मत…खुलेंगे किस्मत के दरवाजे

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए ग्रीन और रविवार व सोमवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके बाद बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में बारिश जरूर हो सकती है, लेकिन इसके आसार कम ही हैं। महेश पलावत के अनुसार बारिश का दौर खत्म होने के बाद 19 या 20 अक्टूबर से पुनः उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने पर तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का एहसास भी बढ़ेगा।