-तेज हवाओं ने बढ़ाई मुश्किल, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों में होगी बारिश
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
अगले पांच दिन तक राजधानी दिल्ली सहित 6 राज्यों में कड़कड़ाती ठंड का भारी प्रकोप रहने वाला है। तेज हवाओं ने ठंड की मार को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में 23 जनवरी तक बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही न्यूनतम पारा भी 2-4 डिग्री तक जा सकता है। पिछले सप्ताह हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ा दी थी, अब एक बार फिर से ऐसा ही होने जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः दिल्लीः एक नहीं होंगे नगर निगम… अप्रैल में होगा तीनों निगमों का चुनाव
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आगामी दिनों में बादल छाए रहेंगे और ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा। बादलों की वजह से सूर्य देव के दर्शन नहीं होंगे। विक्षोभ के कारण 21 जनवरी से 23 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में वर्षा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः दिल्लीः ज्यादातर पार्षद चुनावी रेस से बाहर… जनवरी में ही होगा रोटेशन का ऐलान
मौसम विभाग ने कहा है कि 18 जनवरी को शुरू हुआ पश्चिमी विक्षोभ अब 21 जनवरी के आसपास सक्रिय होगा। जिसकी वजह से शुक्रवार से रविवार तक बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, बृहस्पतिवार को तापमान दोपहर तक सामान्य होने की उम्मीद है। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर और उत्तराखंड में 18 जनवरी से ही मौसम बदल चुका है।
जम्मू में बारिश और स्नोफॉल
लगातार चल रही बर्फीली हवाओं से कश्मीर में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ी है। यहां दिन के तापमान में सामान्य से 7 से 8 डिग्री तक गिरावट आई है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत में हल्की बारिश और हिमपात होने की बात कही है। 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश और हिमपात की संभावना जताई है।
राजधानी दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बहुत खराब श्रेणी (330) में दर्ज किया गया है। प्रदूषण मापक एप समीर के अनुसार बुधवार को सुबह गाजियाबाद का एक्यूआई 332, नोएडा का 324, ग्रेटर नोएडा में 322, फरीदाबाद में 354, गुरुग्राम में 326 दर्ज किया गया।
22 जनवरी के लिए यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से 21 से 23 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। 22 जनवरी के लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के जफरपुर और नरेला में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम रहा। जफरपुर में अधिकतम तापमान 15 व नरेला में 14.7 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी में हिमालय की ओर से आने वाली हवाओं की वजह से लगातार सर्द दिन रिकॉर्ड हो रहा है।