चौमुखा मंदिर में पूरे दिन रहा भक्तों का जमावड़ा… श्रद्धालुओं ने किया महादेव का रूद्राभिषेक

-पंडित ओमप्रकाश नंदू ने कराई पूजा-अर्चना

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 28 जुलाई।
सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है। पुरानी दिल्ली के हौज काजी के पास स्थित चौमुखा मंदिर में भी सोमवार को शिव भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक एवं पूजा अर्चना की। पूजा-अर्चना से संबंधित सभी कार्य पंडित ओमप्रकाश नंदू जी की देखरेख में संपन्न हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि बतौर पुलिस थाना हौज काजी के एसएचओ मनोज कुमार ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मंदिर के प्रधान गोपी किशन सेठ, उप प्रधान रमेश सेठ, कोषाध्यक्ष डालचंद शर्मा, मुकेश सेठ, राजीव कपूर, ऋषिपाल शर्मा, चितवन शर्मा आदि ने भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर के जनरल सेक्रेटरी सतीश गुप्ता ने बताया की सावन के चौथे सोमवार को बर्फानी बाबा का आलीशान कलरफुल बर्फ का श्रृंगार होगा। जिसको देखने के लिए दिल्ली के कोने-कोने से लोग आएंगे और शंकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
गोपीकिशन सेठ ने बताया कि पुरानी दिल्ली का चौमुखा मंदिर पांडव कालीन है और करीब 500 साल से अधिक पुराना मंदिर है। यहां आकर पूजा पाठ करने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्रंगार कार्य में राणा साहब का विशेष सहयोग रहा।