दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना… गुरूवार तक मिलती रहेगी राहत

-दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में होती रहेगी बारिश

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
चक्रवाती तूफान ’ताउते’ ने भारत के कई हिस्सों में जमकर कहर बरपाया है। लेकिन अब यह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए गर्मी से राहत लेकर आया है। तूफान की वजह से उत्तर भारत के मौसम में भारी बदलाव आया है। ऐसे में बुधवार को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के कई इलाकों में बारिश हो रही है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव गुजरात से राजस्थान की तरफ मुड़ जाने की वजह से आया है। जिसकी वजह से राजस्थान में दबाव का क्षेत्र बन गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी बुधवार और गुरूवार (19 और 20 मई) को इसका असर उत्तर भारत के मौसम पर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः- इस सप्ताह वृषभ राशि में 5 ग्रहों का महासंयोग… किसको मिलेगा सितारों का प्यार… किसके हिस्से आयेगी हार?

राजधानी दिल्‍ली समेत एनसीआर के कई हिस्‍सों में मंगलवार दोपहर से ही हल्‍की बारिश रूक रूक कर हो रही है। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी रात से बारिश का सिलसिला जारी है। हरियाणा और राजस्‍थान के कई हिस्‍सों में भी बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को सुबह 6ः30 बजे जारी अपडेट के मुताबिक इन राज्‍यों के कई जिलों में अगले दो दिन के भीतर बारिश होती रहेगी।

यह भी पढ़ेंः- BJP: अपने ही पूर्व विधायक और निगम पार्षद के काम नहीं आया ‘‘सेवा ही संगठन’’!

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पूरी दिल्ली, एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा) पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, गोहाना और आसपास के इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश होगी। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।
अगले दो दिन तक होग रिमझिम-रिमझिम
मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम यूपी, उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर कहीं छिटपुट तो कहीं ज्यादा बारिश होगी। पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार को अलर्ट जारी किया था कि ’ताउते’ चक्रवात के और कमजोर पड़ने के साथ अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है।
बारिश से सराबोर रहेंगे राजस्थान के 7 जिले
मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से उठे चक्रवात ’ताउते’ के मंगलवार देर रात तक राजस्थान में प्रवेश करने पर 7 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है। जालौर, सिरोही, उदयपुर, पाली, डूंगरपुर, चित्तोडगढ और राजसमंद जिलो में बुधवार को भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि चक्रवात मंगलवार को देर रात राजस्थान में प्रवेश कर गया है।