-दिल्ली की मतदाता सूची में ही नहीं हैं सुंदर नगरी और हर्ष विहार वार्ड से उम्मीदवारों के नाम
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 13 नवंबर, 2022।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से घोषित उम्मीदवारों के मामले में नये-नये खुलासे हो रहे हैं। एक उम्मीदवार के छेनू गैंग के साथ अत्यंत करीबी रिश्ते होने के खुलासे के बाद अब दो उम्मीदवारों के बारे में पता चला है कि वो दिल्ली के नागरिक ही नहीं हैं। अब सीधे तौर पर उनके ऊपर उंगली उठने लगी है, जिन लोगों ने इन दोनों का नाम उम्मीदवारों की सूची में शामिल कराया है।
एटूजैड न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक सुंदर नगरी वार्ड संख्या 218 से उम्मीदवार भूमिका सिंह और हर्ष विहार वार्ड संख्या 237 से बीजेपी की उम्मीदवार लक्ष्मी माहौर का नाम दिल्ली की मतदाता सूची में नहीं है। इन दोनों के बारे में यह सूचना जब पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को मिली तो उसने प्रदेश नेतृत्व को लताड़ लगाई है।
इन्हीं सब विवादों के चलते बीजेपी ने खबर लिखे जाने तक अपनी दूसरी और अंतिम सूची जारी नही की है। बता दें कि कुछ विशेष सिफारिशी सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। संबंधित उम्मीदवारों को फोन करके कह दिया गा है कि वह अपने नामांकन की तैयारी कर लें। फिलहाल यह माना जा रहा है कि सुंदर नगरी और हर्ष विहार सीटों पर भी उम्मीदवार बदले जा रहे हैं।