सुप्रीम कोर्ट ने लगाई केंद्र को फटकार,’ सरकार के उपायों से नहीं बल्कि तेज हवाओं से कम हुआ प्रदूषण’

-29 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
-कोर्ट ने अपनाया सरकार के प्रति सख्त रवैया

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
बुधवार को दिल्ली/एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर फिर से सुनवाई हुई। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाते हुए सवाल किया कि एक्यूआई में जो सुधार हुआ है वो तेज़ हवाओं के कारण है ना कि आपके उपायों से।सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि आपने प्रदूषण में सुधार करने के लिए किया कदम उठये। कोर्ट ने केंद्र को याद दिलाते हुए कहा कि जब मौसम गंभीर स्थिति में होता है तब आपकी नींद खुलती है। उस समय आप सोचते है कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए किया कदम उठाये जाए। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि कल्पना कीजिए जब देश की राजधानी दिल्ली का ये हाल है तो हम दुनिया को किया संदेश दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्लीः बीजेपी विधायक एवं पार्षद के खिलाफ एफआईआर

प्रदूषण पर कोर्ट हुआ साकार पर सख्त:  प्रदूषण की बदहाली पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए सरकार से पूछा कि हम इस बार तो तेज़ हवाओं से बच गए लेकिन आपने किया करा। इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि पहले के मुताबिक़ वायु प्रदूषण में कमी तो आई है आज एक्यूआई 290 है,लेकिन फिर भी हम तीन दिन बाद फिर से मॉनिटर करेंगे। इस पर जस्टिस चंद्रचूड ने कहा कि आप अपने फ़ोन में देखिए आज एक्यूआई 318 है ना कि 290। उन्होंने कहा कि आप गतिविधियों को पहले से रोक सकते है ताकि स्थिति गंभीर ना हो।

यह भी पढ़ें: माननीय का कारनामा…‘आप’ एमएलए ने बीजेपी पार्षद को जड़ा थप्पड़

प्रदूषण के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बढ़ोतरी
सॉलिसिटर तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए स्पेशल बसें चलाई गई है ताकि रोड पर प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कम हो सके। ये सुविधा 22 नवंबर से शुरू कर दी गई है। आगे उन्होंने बताया कि 15 साल पुराने वाहनों पर रोक लगा दी गई है साथ ही प्रदूषण बढ़ाने वाले वाहनों की खिलाफ सख़्त कारवाई  हो रही है।कोर्ट ने अपने निर्णय लेते हुए कहा कि कोर्ट इस मुद्दे पर अभी अपना फ़ैसला नहीं सुनाएगी। ये एक गंभीर मुद्दा है अभी हम इसकी सुनवाई जारी रकेंगे। इस पर हम और विस्तृत आदेश देंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई 29 नवंबर को करेगा।

-हेमा शर्मा